रमना: दुर्गा पूजा महोत्सव: धूमधाम से दुर्गा पूजा मनाने का निर्णय
रमना: प्रखंड के बुलका गांव स्थित हनुमान मंदिर के प्रांगण में आगामी दुर्गा पूजा को लेकर बैठक का आयोजन किया गया.बैठक में प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी नवरात्र दुर्गा पूजा भव्य तरीके से से मनाने का निर्णय लिया गया.साथ ही इस पूजा महोत्सव को बेहतर ढंग से सम्पन्न करने को लेकर पूजा समिति का भी गठन किया गया.जिसमें सर्वसम्मति से सुरेश सिंह को अध्यक्ष, रूपनारायण यादव को उपाध्यक्ष,अनेश राम को सचिव,अजय कुमार यादव को कोषाध्यक्ष, श्रवण यादव उपकोषाध्यक्ष,रबिन गुप्ता,को उपसचिव,आलोक सिंह को महामंत्री, सत्येंद्र राम को उपमहामंत्री बनाया गया.उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुरेश सिंह ने कहा कि दशहरा पर्व हमारे समाज के लिए वीरता का प्रतीक है.इसी भाव को ध्यान में रखकर कार्यक्रम को भव्यता प्रदान किया जायेगा. जिससे पूरा गांव भक्तिमय हो जायेगा.मौके पर पूजा समिति के प्रमोद यादव,अजय यादव,संजय यादव,रामनाथ विश्वकर्मा,
मनोज सिंह ,गणेश पुजारी, राजमुनी राम ,राजू यादव, मुकेश सिंह ,परीखा सिंह, शम्भु भुईहर, राजकुमार पारहीया, भुनू राम, विद्या शंकर सिंह ,सत्येन्द्र सिंह, आदि सहित अनेक लोग उपस्थित थे.