गढ़वा: अपराधियों द्वारा अखबार वाहन पर फायरिंग, जान बचा कर निकला चालक
गढ़वा: अखबार की गाड़ी पर अज्ञात अपराधियों द्वारा फायरिंग करने का मामला प्रकाश में आया है.घटना सोमवार सुबह 4:45 की है.फायरिंग गढ़वा थाना क्षेत्र के एनएच-75 पर लगमा के समीप किया गया है। उक्त पिकअप अखबार गाड़ी समाचार पत्र लेकर गढ़वा से भवनाथपुर जा रहा था.फायरिंग के दौरान गेट से गोली छिटक गया। जिससे चालक की जान बाल-बाल बच गई. चालक तबरेज ने भवनाथपुर पहुंचने के बाद स्थानीय पत्रकारों को यह जानकारी दी है। उसने बताया कि वह गढ़वा से अखबार लेकर प्रतिदिन की तरह आज भी 4:45 बजे लगमा के पास पहुंचा, तो एक पल्सर बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने उस पर फायरिंग किया। मगर वह फायरिंग से बचते हुए भाग निकला। फायरिंग से लगी गोली का निशान अपने वाहन पर दिखाते हुए कहा कि अभी तक उसने पुलिस को सूचना नहीं दी है। लिहाजा अभी तक इस मामले की पुलिस की ओर से पुष्टि नहीं हो पाई है।