मुजफ्फरनगर:साक्षी वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा गोशाला में गौ माताओं को चारा खिलाकर विश्व शांति की कामना की
नितिन शर्मा | मुजफ्फरनगर
रविवार को गोशाला में पहुंची साक्षी वेलफेयर ट्रस्ट की टीम व् गोमाताओ को चारा खिलाकर सेवा की.
इण्डिया बुक ऑफ़ रिकॉड होल्डर क्रांतिकारी शालू ने बताया की साक्षी वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा हप्ते में एक बार गोसेवा जरूर की जाती है.आज स्थानीय गौशाला में गौ माताओं के लिए चारे की व्यवस्था की व स्वयं प्रेम के साथ गौ माताओं को चारा खिलाया. मानव सेवा के साथ-साथ अन्य जीवो की सेवा भी अति आवश्यक है.गौ माता हमारी सभ्यता और संस्कृति की पहचान है और हमारे सनातन धर्म का अभिन्न हिस्सा है.गौ माता की सेवा से मन को शांति मिलती है.आज गौशाला में गौ माता को अपने हाथों से चारा खिलाकर सम्पूर्ण विश्व के कल्याण की कामना की है.सभी जन मानस को भी गौमाता की सेवा आगे बढ़ कर के करनी चाहिए.
गौशाला प्रबंधन समिति ने साक्षी वेलफेयर ट्रस्ट के पदाधिकारियों का हार्दिक आभार ज्ञापित किया .
मौके पर क्रांतिकारी शालू सैनी, राजू सैनी, मंगलेश कुमार, रीना कश्यप,भारती सैनी, साक्षी सैनी सहित अन्य उपस्थित थे.