पटना: समाज सेवक डॉक्टर विजय यादव बिहार के शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर यादव से मुलाकात करके झाझा की समस्याओं से अवगत कराया।
पटना: समाज सेवक डॉक्टर विजय यादव रविवार को पटना में बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर यादव से उनके आवास पर मुलाकात करके बधाई दिया। इस दौरान डॉक्टर विजय यादव झाझा विधान सभा सहीत जमुई की कई समस्याओं पर काफी देर तक बातचीत हुई। डॉक्टर विजय ने पत्रकारों से बातचीत में कहा हम मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर जी को बधाई देने आए थे और झाझा विधान में शिक्षा विभाग में बेहतर शिक्षा बनाने के कार्य के लिए मंत्री जी से कई मुद्दों पर बातचीत हुई है मंत्री जी ने मुझे भरोसा दिलाया है कि हर समस्याओं का समाधान जल्द ही किया जायेगा। मुझे बहुत खुशी है की माननीय मुख्यमंत्री नीतिश कुमार और ड्यूटी सीएम तेजस्वी यादव ने बिहार में शिखा को बेहतरी बनाने के लिए एक काबिल नेता इंसान को शिक्षा की जिम्मेदारी सौंपी है। मुझे काफी उम्मीद है जो जिम्मेदारी मिली है वो बखुबी निभाएंगे। विजय यादव ने कहा में और मेरा पूरा परिवार जानता की सेवा के लिए समर्पित है । मैने बिना धर्म जाति देखे सिर्फ़ मानवता की धर्म मानता हु और लोगो की सेवा किया है बिहार में महागठबंधन की सरकार बनी है मेरा पूरा प्रयास है झाझा विधान और सहित जमुई और बांका के लोगो को सरकाए द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ मिले। डॉक्टर विजय यादव जमुई के झाझा विधान सभा सिमुलतला के रहने वाले है जो पिछले 20 सालो से दिल्ली के एम्स में रहकर लाखो लोगो को इलाज में मदद दिलाया है। कोरोना काल में भी सिमुलतला में गरीब परिवार को मदद पहुंचाने का काम किया है। डॉक्टर विजय यादव के समाज में अच्छे कार्य के लिए कई अवॉर्ड से सम्मानित भी कर चुके है उनके पिता भी डॉक्टर है जो बेसहारा लोगों को फ्री में इलाज करते है ।