Advertisement

खरौंधी: प्रखंड विकास पदाधिकारी पर लगाए गए आरोप का ग्रामीणों ने की निंदा, बोले ग्रामीण मिलजुल कर विकास कार्य को बढ़ाये आगे

Share

योगेंद्र प्रजापति

खरौंधी : बाजार स्थित उप प्रमुख के आवास पर प्रखंड के गणमान्य व्यक्तियो द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया.जिसमे सर्वसहमति से प्रखंड प्रमुख आभा रानी द्वारा उपप्रमुख देवदत्त प्रसाद आर्य एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ किए गए दुर्व्यवहार का घोर निन्दा किया गया.कहा गया की उपप्रमुख का कार्यालय बंद कराने से अच्छा होता की प्रखंड मे खाली पड़े रूम का साफ सफाई करती.जिसमे कचरा भरा पड़ा हुआ है.इन सभी रूम को साफ-सफाई कराती तो बेहतर होता.अच्छे पदाधिकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ मनगढ़ंत रूप से हरिजन एक्ट केेस में फंसाने की धमकी देना एवं दुर्व्यवहार करना सरासर गलत है। उनकी इस व्यवहार से प्रखंड का विकास बाधित हो रहा , प्रखंड में जनता-जनार्दन के मन जातीय रंग भेद-भाव उत्पन्न हो रहा है.जिसके कारण समाज मे मतभेद पैदा हो रहा है.यदि प्रमुख आभा रानी अपने व्यवहार मे सुधार नही लाती है तो प्रखंड के गणमान्य लोग प्रमुख के विरुद्ध मे सक्त करवाई करेंगे एवं बाध्य होकर धरना प्रदर्शन भी करेंगे.इस मौके पर व्यवसायिक संघ अध्यक्ष बृजविहारी द्विवेदी ,संरक्षक अजय कुमार मेहता मोतिचंद जायसवाल , गिरवर गुप्ता ,विनोद यादव,धर्मराज पासवान, मोतिचंद बैठा, शोभनाथ यादव ,अम्बिका बैठा ,हिफाजत अंसारी, काशी राम ,रामसुभाग राम, उमेश बैठा, युगेश्वर यादव, कौलेश गुप्ता ,जनत हुसैन सहित अन्य उपस्थित थे.


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!