Advertisement

पटना: दिल्ली का सुप्रसिद्ध सलोन नेल रिचुअल्स अब पटना मे भी, शेफाली बग्गा ने किया भव्य उद्घाटन

Share





पटना: बिहार वासियो की खुबसूरती मे चार चांद लगाने के लिये कृष्णा अपार्टमेंट , बोरिंग रोड, पटना मे दिल्ली का सुप्रसिद्ध सलोन नेल रिचुअल्स का भव्य शुभारंभ बिग बॉस फेम शेफाली बग्गा ने किया ।

बिग बॉस फेम शेफाली बग्गा ने कहा की यहा के युवाओं मे कुछ कर गुजरने का जोश और जस्बा है यहाँ के लोग अपनी प्रतिभा के दम पर पूरे देश मे अपनी विशेष पहचान बना रहे है उनकी प्रतिभा व सुंदरता को और निखारने के लिये नेल रिचुअल्स का शुभारंभ करने मे पटना आई हू। यहां आकर जो प्यार मिला उससे मे बहुत ही खुश हू।



नेल रिचुअल्स की बिज़नेस व मार्केटिंग हैड मिस शुभांगी ने बताया की हमारे इस सलोन मे एक ही छत के निचे ब्यूटी इंडस्ट्री मे प्रचलित नेल एक्सटेंशन , स्किन ट्रीटमेंट, आई लेश एक्सटेंशन , हेयर सर्विसेस, ब्राईड़ल मेकअप का सर्वश्रेस्ठ अनुभव बहुत ही मिनिमम दर पर उप्लब्ध है।

पटना के फ्रेन्चाईसी पार्टनर डॉक्टर मणि भूषण एवं मेकअप आर्टिस्ट काजल ने बताया कि सुन्दर व आकर्षक होना हर किसी की चाहत होती है। पटना मे बहुत सलोन है फिर भी हमने नेल रिचुअल्स के माध्यम से और बेहतर सुविधा देने का प्रयास कर रहे है। शुभारंभ के अवसर पर सभी सर्विसेस पर 35% की छुट दी जा रही है पटनावासी इसका लाभ उठा सकते है।
आपको बताते चले कि नेल रिचुअल्स की शुरुवात वर्ष 2017 मे फाऊंडर मेघा मुँजाल के द्वारा दिल्ली से की गई थी । वर्तमान मे दिल्ली , नोएडा सहित पुरे देश मे 6 आउट लेट के द्वारा सेवायें दी जा रही है भविष्य मे पुरे देश मे इसका फ्रेंचाइजी देकर हर नागरिक को सुंदरता की बेहतरीन सेवायें उप्लब्ध करवाना है।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!