पटना: खुद को सांसद का आदमी बता ठेकेदार कर रहा मनमानी।निजी जमीन पर जबरन बना दी सड़क, रोकने पर बुजुर्ग महिला से की गालीगलौज और किया जानलेवा हमला।
पटना: मामला मोकामा प्रखंड के नौरंगा जलालपुर पंचायत अंतर्गत पँचमहला का है।पँचमहला निवासी अमरजीत सिंह तीन भाई हैं और तीनों ही काम के सिलसिले में सूरत में रहते हैं।उनकी माँ टुनटुन देवी गाँव के घर में अकेली रहती हैं।अमरजीत कुमार बताते हैं कि गाँव के ही दबंग ठेकेदार निशांत कुमार ने उनकी निजी जमीन पर सड़क ढाल दी है।उन्होंने बताया कि सड़क निर्माण के समय उनकी माँ ने फोन कर उन्हें जब सूचना दी तो उन्होंने निशांत कुमार से फोन पर बात की।उन्होंने कहा कि काम दो दिन के लिए रोक दें,हम आते हैं फिर जो उचित होगा आप कर लीजिएगा।लेकिन निशांत कुमार खुद को सांसद ललन सिंह का आदमी बताते हुए कहे कि हमको जो मन होगा हम करेंगे।टुनटुन देवी बताती हैं कि काम रोकने जब वो गईं तो निशांत कुमार के भाई हेमन्त और अरुण कुमार ने उन्हें गंदी-गंदी गाली दी और उनके सहयोगी ने कुदाल से उनपर हमला कर दिया।जबकि दूसरे सहयोगी पंकज सिंह उनका गला दबाने लगा।अमरजीत बताते हैं कि जब उन्होंने इस सम्बंध में पँचमहला ओपी फोन किया तो उन्होंने कहा कि सीओ से बात करें।जब तक अमरजीत सूरत से अपने गाँव आए, दबंगों ने उनकी निजी जमीन पर सड़क ढाल दी है।पीड़ित अमरजीत अब इंसाफ के लिए दर दर की ठोकर खा रहे हैं।