दिल्ली: पत्रकार मनीष कश्यप को धमकी देने वाले पर तुरंत कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए मीडिया देश का चौथा स्तंभ होता है: एहसान अंसारी
नई दिल्ली: सच तक न्यूज के जाने माने पत्रकार मनीष काश्यप को जान से मारने की धमकी मिलने का मामला सामने आया है। वही दिल्ली के पत्रकार एहसान अंसारी ने कड़ी निंदा की है अंसारी ने कहा पत्रकार मनीष कश्यप एक ईमानदार और जाबाज़ पत्रकार है जो सिर्फ सच दिखाने का काम करते है । अगर ऐसे में पत्रकारों को खुले आम धमकी और उनके साथ गाली गलौज करना ये किसी भी तरह से बर्दास्त नही किया जायेगा में बिहार सरकार और बिहार पुलिस से अनुरोध करता हूं ऐसे अपराधी को तुरंत गिरफ्तार करके उन पर उचित कार्यवाही करें। सच तक न्यूज के जाने-माने पत्रकार मनीष कश्यप को जान से मारने की धमकी मिलने का मामला सामने आया है। उनको फेसबुक पर पोस्ट के द्वारा जान से मारने की धमकी मिली है। हालांकि उसके बाद फेसबुक को डिलीट कर दिया गया। इस बाबत मनीष कश्यप ने बिहार पुलिस और बिहार सरकार से त्वरित कार्रवाई की मांग की है। मनीष कश्यप को धमकी देने वाला पश्चिमी चंपारण का रहने वाला है और मुंबई के लोधा ग्रुप में काम करता है। मोहम्मद जायेद अली नामक व्यक्ति ने मनीष कश्यप को जान से मारने की धमकी दी है। उसके फेसबुक पोस्ट के जरिए यह प्रतीत होता है कि वह ओवैसी का फैन है।मीडिया देश का चौथा स्तंभ होता है लेकिन अगर उसे दबाने की कोशिश की जाए तो क्या होगा। पत्रकारों को जान से मारने की धमकी दे दी जाती है। सच बोलने और लिखने वाले को लगातार दबाने का प्रयास किया जाता है।जिसके बाद मनीष कश्यप ने फेसबुक पोस्ट पर सरकार से कार्यवाई की मांग की है। उन्होंने लिखा कि मोहम्मद जायेद अली नामक इस व्यक्ति ने पहले जान से मारने का धमकी दिया और उसके बाद से फेसबुक पोस्ट डिलीट कर लिया। अपने आपको ओवैसी का समर्थक बताता है। बिहार पुलिस माननीय मुख्यमंत्री नीतिश कुमार जी से निवेदन है जल्द से जल्द इसके ऊपर कार्रवाई करें। ऐसे ही लोगों के वजह से बिहार में पत्रकारों के साथ लगातार अनहोनी होते रहा है।मनीष कश्यप अपनी बेबाकी पत्रकारिता को लेकर जाने जाते हैं। बेबाकी से खबरों की सच्चाई जन तक पहुंचाते हैं। लेकिन इस समाज में सच बोलने वाले को ही जान से मारने की धमकी तक दे दी जाती है। देश के चौथे स्तंभ को हिलाने की कोशिश की जाती है।