धुरकी: व्रजपात से युवक की मौत
धुरकी: थाना क्षेत्र के खुटिया में वज्रपात की घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी। मृतक धीरन कोरवा के पुत्र मुकेश कोरवा है। वह आदिम जनजाति का है। मौत की खबर सुनते ही मुखिया प्रतिनिधि इस्लाम खान व बीडीसी प्रतिनिधि कमलेश कुमार सिंह, समाज सेवी अमरेश यादव, पिंटू गुप्ता, एकराम खान, हरिनारायण यादव, रामप्रवेश यादव, लाखा यादव, अभिमन्यु गोंड, ब्रजेश कुमार, अवधेश गोंड, कलाम साव सहित कई लोग घर पहुंच कर मामले की जानकारी लेते हुए परिजनों को सांत्वना दिया। वही पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। बीडीसी प्रतिनिधि कमलेश कुमार सिंह ने कहा कि मृतक परिवार झारखंड में विलुप्त हो रहे आदिम जनजाति कोरवा परिवार का हैं। काफी दुःखद घटना घट गई है। पूरा पंचायत इस घटना से स्तब्ध है। उन्होंने कहा कि हर संभव सरकारी लाभ दिलाया जाएगा। वही मुखिया प्रतिनिधि इस्लाम खान ने कहा कि मृतक अत्यंत ही गरीब परिवार का है। सरकार के गाइडलाइन के अनुसार सभी लाभ दिलाया जाएगा।