भवनाथपुर:सरकारी कार्य मे बरती जा रही लापरवाही की मिली सूचना पर प्रमुख ने किया विद्यालय का निरीक्षण
भवनाथपुर:हाई स्कूल भवनाथपुर के किरानी के द्वारा सरकारी कार्य मे बरती जा रही लापरवाही की मिली सूचना पर शुक्रवार को प्रमुख शोभा देवी, सांसद प्रतिनिधि इंद्रदेव प्रसाद यादव, पंचायत समिति सदस्य सह झामुमो प्रखण्ड अध्यक्ष चंदन कुमार ठाकुर संयुक्त रूप से विद्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान किरानी की प्रधानाध्यापक के साथ समन्वय सही नही रहने सरकारी कार्य मे लापरवाही बरतने के मामले सामने आने पर जम कर फटकार लगाई। सांसद प्रतिनिधि इंद्रदेव प्रसाद यादव ने कहा कि कार्य मे लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नही की जाएगी। किरानी चंद्रकांत पांडे को जमकर फटकार लगाते हुए कहा कि विद्या के मंदिर को आखाड़ा नही बनाने, समन्वय बना कर काम करने की हिदायत देते हुए कहा कि अगली बार से शिकायत मिलती हैं तो आपके खिलाफ करवाई के लिए वरीय अधिकारी को लिखा जाएगा। विद्यालय के प्रधानाध्यापक रोहिणी कांत देव पांडेय को प्रभार लेने के बाद किरानी ड्यूटी में लापरवाही बरतने के बाद दोनों के बीच आपसी समन्वय का घोर अभाव देखा जा रहा हैl जहाँ प्रधानाध्यापक नियमसंगत कार्य करने को लेकर कर्मियों को बराबर कहते हैं लेकिन किरानी का कार्य में बराबर लापरवाही बरता जा रहा है lइसी को लेकर प्रधानाध्यापक एवं किरानी के साथ कतनी बार नोकझोक भी हो चुकी है lजिसकी शिकायत प प्रधानाध्यापक के द्वारा डीओ को आवेदन दे कर किया गया है। प्रधानाध्यापक के शिकायत के बाद किरानी का मनमानी रवैया कम होने के बजाए बढ़ता चला जा रहा हैl किरानी के द्वारा बच्चों को विद्यालय परित्याग प्रमाण पत्र में मनमानी बढ़ते जाने से बच्चे परेशान रह रहे हैं lइसी को लेकर विद्यालय में विवाद बढ़ता जा रहा है। इस मौके पर ओमप्रकाश , घनश्याम गुप्ता, अंकित त्रिवेदी, प्रिया कुमारी, संजय कुमार रजक, दीपक वर्मा उपस्थित थे .