मुजफ्फरनगर:सोशल मीडिया पर गैर कानूनी हथियारों के साथ प्रदर्शन करने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार करने में पुलिस नाकाम, हिंदू संगठनों में रोष
नितिन शर्मा |मुजफ्फरनगर
अखिल भारत हिंदू महासभा कार्यालय पर एक सप्ताहिक बैठक हुई बैठक में संगठन के विस्तार को लेकर चर्चा की गई. जिलाध्यक्ष लोकेश सैनी ने कहा सभी जिम्मेदार पदाधिकारी एवं सक्रिय कार्यकर्ता अपने निवास स्थान पर हर हफ्ते मीटिंग कराने का आयोजन करें.
बैठक में सोशल मीडिया पर नौशाद खान नामक व्यक्ति द्वारा गैर कानूनी हथियारों के साथ व कट्टर हिंदूवादी संगठनो व संतो के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने के फोटो, वीडियो वायरल होने से शहर में नफरत व दहशत फैलाने का कार्य किया जा रहा है हिंदू संगठनों द्वारा वायरल फोटो, वीडियो के खिलाफ एतराज जताने एवं FIR दर्ज कराने के बावजूद भी अभी तक कोई कार्यवाही ना होना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है हिंदू महासभा के पदाधिकारियों ने कहा कि इस विधर्मी की अगर जल्द धाराओं में गिरफ्तारी नहीं की गई तो हिंदू महासभा सड़कों पर उतरकर आंदोलन करने को बाध्य होगी.इस दौरान मुख्य रूप से उपस्थित रहे:- राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष योगेंद्र वर्मा, प्रदेश अध्यक्ष अरुण चौधरी, मंडल अध्यक्ष देवेंद्र चौहान, जिला अध्यक्ष लोकेश सैनी ,जिला प्रभारी मनोज चौहान, युवा नगर अध्यक्ष आशीष शर्मा, कार्यालय प्रभारी सचिन कपूर जोगी आदि.