श्री बंशीधर नगर: आयुष विभाग द्वारा चौपाल का आयोजन, बांटी गई बिरसा जीवन आयुष कीट
श्री बंशीधर नगर: राजकीय आयुर्वेद औषधालय के तत्वाधान मे प्रखंड के कुम्बा पंचायत भवन में आयुष विभाग द्वारा चौपाल का आयोजन किया गया. चौपाल का शुभारंभ आयुष चिकित्सक डॉ रामानुज प्रसाद ने द्वीप जलाकर किया. इस दौरान डॉ रामानुज ने चौपाल से सम्बन्धित आयुष के सभी पद्धति को जैसे आयुर्वेद, होम्योपैथ, यूनानी, योगा तथा सिद्धा पर उपस्थित लोगों को विशेष जानकारी दिया. उन्होंने लोगों को बगैर दवा के स्वस्थ्य रहने का दिशा निर्देश दिया. वहीं ग्रामीणों की बीच बिरसा जीवन आयुष कीट एव्ं योगा पुस्तक का भी वितरण किया. मौके पर पंचायत के मुखिया विवेक कुमार, उप मुखिया, साहिया दीदी, योग प्रशिक्षक, शशि कुमार, विपेश तमांग सहित सैकड़ो ग्रामीण मौजूद थें.