श्री बंशीधर नगर:अपनी मांगों को लेकर बाल विकास परियोजना कार्यालय परिसर में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन
श्रीबंशीधर नगर। आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका ने अपनी मांगों को लेकर बाल विकास परियोजना कार्यालय परिसर में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। धरना प्रदर्शन में शामिल सेविका और सहायिका ने कहा कि पिछले 13 माह से पोषाहार राशि का भुगतान नहीं किया गया है। वही 9 माह से मानदेय की भुगतान नहीं की गई है। ऐसे में बाल विकास परियोजनाा पदाधिकारी के निर्देश पर पर्यवेक्षिका द्वारा खिचड़ी और नाश्ता का संचालन नहीं करने पर प्राथमिकी दर्ज करने की धमकी दिया जा रहा है। उक्त लोगों ने कहा कि पर्यवेक्षिका द्वारा चयन मुक्त करने की भी धमकी दी जा रही है। कहा कि पिछले 13 माह से पोषाहार का भुगतान नहीं होने के कारण दुकानदार राशन नहीं देना चाह रहे हैं। यही नहीं सेविकाओंं का मानदेय भी 9 माह से बंद है ऐसेे में सेविकाओं केे समक्ष भूखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है। सेविकाओं नेे कहा जब तक बकाया पोषाहार का राशि और मानदेय का भुगतान नहीं किया जाता है, तब तक सभी आंगनबाड़ी सेविका खिचड़ी और नाश्ता देने में असमर्थ है। धरना प्रदर्शन में शीला देवी, सरोज देवी, रेनू देवी, मीना देवी, शीला देवी, रंभा देवी, सुनीताा देवी, निर्मला देवी, मंजू देवी, गीता देवी, मीना श्रीवास्तव, रेखा देवी, सुमित्रा देवी सहित बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका शामिल थी।