Advertisement

बिशुनपुरा । गढ़वा । गणेश महोत्‍सव को लेकर लोगो के बीच विशेष उत्साह, आज होगा महाप्रसाद का वितरण

Share


अभय कुमार गुप्ता
बिशुनपुरा । गढ़वा । सिद्धि विनायक भगवान गणेश की पूजा-अर्चना बिशुनपुरा पुरानी बाज़ार शिव चबूतरा के पास में धूमधाम से मनाई जा रही है । गणेश चतुर्थी के मौके पर नव युवक संघ भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित कर पूजा बड़े ही धूमधाम के साथ देर रात्रि तक की जाती रही। गणपति का दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। बाजार और घरों में भी चहल-पहल बनी है । पंडाल में भगवान गणेश की पूजा-पाठ पूरे विधि-विधान के साथ की गई। पूजा पंडाल में भगवान गणेश की प्रतिमा श्रद्धालुओं के दर्शन और पूजन के लिए खोल दिया गया।



बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने पंडाल में पहुंचकर उनका दर्शन कर पूजा की। पहले दिन वैदिक मंत्रोच्चारण से भगवान गणेश की पूजा-अर्चना से बिशुनपुरा प्रखंड क्षेत्र का वातावरण भक्तिमय बना रहा है। गणेश महोत्‍सव को लेकर लोगो के बीच विशेष उत्साह देखा जा रहा है। नव युवक संघ के अध्यक्ष बिकास कुमार गुप्ता ने बताया कि गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर गणेश पूजा का आयोजन किया जा रहा है । आज पूजा के तीसरे दिन पूजा समिति की ओर से महा प्रसाद वितरण का कार्यक्रम रखा गया है वहीं रात्रि में कीर्तन कार्यक्रम का आयोजन किया जाना हैं। प्रखंड सहित आस पास के भक्तों से आग्रह किया है कि गणेश पूजा में सम्मलित होकर महा प्रसाद ग्रहण आवश्य करें ।

पूजा पंडाल में आए भक्तो ने कहा कि पिछले दो वर्षों से बिशुनपुरा जैसे छोटे से क्षेत्र में गणेश चतुर्थी पूजा का आयोजन कराना सौभग्य की बात है। साथ ही कहा कि यहां के आकर्षक पूजा पंडाल लोगों को आकर्षित कर रहा है।इस पूजा समारोह में उपाध्यक्ष सुनील कुमार, कोषाध्यक्ष निखिल कुमार, सचिव मिठू चौरसिया, अभिषेक सोनी, जितेंद्र गुप्ता, अतुल किशोर, सचिन सोनी, बिक्की सोनी, अमन भंडारी, रंजन चौरसिया, किसन कुमार, सहित दर्जनों की संख्या में सदस्य गणेश पूजा को सफल बनाने में अपना सहयोग कर रहें हैं।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!