Advertisement

पटना: पंचायत स्तर तक ट्रैफिक रुल की जानकारी पहुँचाने और जागरूकता बढ़ाने का हो रहा प्रयास: शीला मंडल

Share




पटना: जदयू प्रदेश मुख्यालय में गुरुवार को ‘‘कार्यकर्ताओं के दरबार में मंत्री’’ कार्यक्रम में माननीय समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी जी एवं माननीय परिवहन मंत्री शीला मंडल सम्मिलित हुए। उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों की समस्याओं को सुन उनका समाधान किया व संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
‘‘कार्यकत्ताओं के दरबार में मंत्री’’ कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बात करते हुए समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी ने कहा कि जदयू नेतृत्व द्वारा विगत दिनों लिए गए निर्णय से भाजपा सदमे में है और सुशील मोदी जो इतने दिनों से बेरोजगार थे उंसे दोस्ती निभाते हुए मुख्यमंत्री जी ने उन्हें काम दे दिया है.कार्तिक सिंह विवाद पर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि हमारे नेता के नेतृत्व में सरकार सुशासन के मामले में काफी गंभीर है और जब कोई चीज सामने आती है तो तुरंत सार्थक निर्णय लिया जाता है। उन्होंने कार्यकत्ताओं के दरबार में माननीय मंत्री कार्यक्रम की चर्चा करते हुए कहा कि यहाँ आ रहे लीगों की समस्याओं का त्वरित गति से निष्पादन हो रहा है, यही कारण है कि आने वालों की संख्या बढ़ी है और दुबारा लोग को नहीं आना पड़ रहा है।
परिवहन मंत्री शीला मंडल ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि हमलोग इतिहास बदलने वाले लोग हैं और इसी कारण भाजपा की विरासत दरक गयी हैस उन्होंने कहा कि बिहार में ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने को आनलाईन कर प्रक्रिया को काफी आसान किया गया है और लोगों को घर तक ड्राइविंग लाइसेंस भेजा जा रहा है। मुख्यमंत्री जी पर्यावरण सुरक्षा के प्रति बहुत गंभीर हैं, जल-जीवन-हरियाली पर ध्यान देते हुए अनेक कार्य शुरू किये गए हैं। आज पटना से मुजफ्फरपुर और दरभंगा तक सीएनजी बसें चल रही हैं। पटना में सीएनजी की17 टंकियां हो गयी हैं। प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में सुगमता से सीएनजी मिलने लगे इस दिशा में प्रयास किया जा रहा है। पाइपलाइन तेजी से बिछ रही है और आने वाले दिनों में पुरे राज्य में सीएनजी बसें चलेंगी।
श्रीमती मंडल ने एक सवाल के जवाब में कहा कि जब तक हमलोग भाजपा के साथ थे, तब तक प्रदेश में सब कुछ ठीक-ठाक था और हटते ही सब कुछ एकाएक खराब हो गया है। वो लोग जो भी बयानबाजी करें पर जनता वास्तविकता देख-समझ रही है। सरकार ट्रैफिक रुल की जानकारी पंचायत स्तर पर पहुँचाने और लोगों को जागरूक करने का प्रयास कर रही है। इस अवसर पर मुख्यालय प्रभारी उपाध्यक्ष डा0 नवीन आर्य चन्द्रवंशी, प्रदेश महासचिव लोक प्रकाश सिंह एवं अरुण कुमार सिंह भी मौजूद रहे।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!