Advertisement

खरौंधी आवास का पैसा निकाल रहे हैं बिचौलिया से परेशान है लाभुक, प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिए ज्ञापन

Share




खरौंधी : मझिगावां पंचायत के अमरोरा गांव के दर्जनों ग्रामीणों ने गुरुवार को प्रधानमंत्री आवास में गांव के ही स्वयं सेवक द्वारा मेंडेज का अवैध तरीके से पैसा निकासी करने का आरोप लगाते हुए प्रखंड कार्यालय पर हंगामा किया। साथ ही बीडीओ गणेश महतो को आवेदन देकर अवैध पैसा निकासी करने वालो का जांचोपरांत कार्रवाई करने की मांग की है।ग्रामीणों ने आवेदन में उल्लेख किया है कि प्रखंड कार्यालय से हमलोगों के नाम से प्रधानमंत्री आवास मिला है। जितने लोगो को प्रधानमंत्री आवास मिला है सभी बन भी रहे है। मंडेज का पैसा डिमांड करने के लिए गांव के ही जहूर अंसारी प्रखंड कार्यालय गये तो पता चला कि पहले से ही आपके आवास में डिमांड मारा गया है। डिमांड का मास्टर रोल निकालने पर मजदूर का पता चला। मजदूर से पूछे तो लोग बोले कि पैसा आया था। लेकिन गांव के ही मुबारक अंसारी सभी पैसा ले गये हैं। धीरे धीरे गांव में चर्चा होने लगा। गांव के सभी लाभुक अपने आवास में जांच करने लगे। इनके द्वारा अब तक गांव के चौदह प्रधानमंत्री आवास लाभुको का पैसा निकासी मुबारक अंसारी और देवकुमार भुइया द्वारा किया गया है। जब सभी लाभुक जमा होकर मुबारक अंसारी तथा देवकुमार भुइया पूछा तो इनलोगो ने बताया प्रत्येक आवास में रोजगार सेवक राजेश कुमार तथा गांव के सभी स्वयं सेवक तीन तीन हजार रुपए मांग रहे है। नहीं देने पर आवास में मेंडेज का पैसा इनके द्वारा इधर उधर कर दिया जायेगा। मुबारक अंसारी तथा देवकुमार भुइया ने बताया हमलोगो को रोजगार सेवक राजेश कुमार तथा स्वयं सेवक सत्येंद्र बैठा ऐसा करने को बोले थे। वही प्रधानमंत्री आवास लाभुक बिनोद कुमार भुइया, राजकुमार राम, सखीचंद भुइया, हकीमुद्दीन अंसारी, हदीस अंसारी, मखोला देवी, अजमेर अली अंसारी सहित दर्जनों लाभुको का प्रधानमंत्री आवास का मेंडेज का पैसा अवैध निकासी कर लिया गया है। इसके अलावे बालगोविंद महतो ने अपने बेटे के आवास दिलाने के नाम पर तीन हजार, अब्दुल अंसारी ने चार हजार तथा कोशिला देवी ने चार हजार रुपए पैसा आवास दिलाने के नाम पर गांव के ही स्वयं सेवक सत्येंद्र बैठा को देने का शिकायत बीडीओ गणेश महतो से किया।
इस दौरान विधायक प्रतिनिधि जितेंद्र प्रसाद यादव, रवि हुसैन, छोटे लाल प्रजापति, फिरोज अहमद, समीम अंसारी, वार्ड सदस्य केश्वर राम, उमेश विश्वकर्मा आदि उपस्थित थे।
पक्ष
मझिगावां पंचायत के आवास लाभुको ने आकर मुझे जानकारी दिया है। इसकी जांच करवाते हुए कार्रवाई की जायेगी।
गणेश महतो बीडीओ
खरौंधी


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!