श्री बंशीधर नगर: पत्रकार पुत्र ने पौधा लगाकर मनाया अपना दूसरा जन्मदिन
बंशीधर नगर: स्थानीय पत्रकार गौरव पांडे के बेटे पृथ्वी पांडे उर्फ चीकू ने अपने दादा के साथ पौधे लगाकर दूसरा जन्मदिन मनाया. इस मौके पर पत्रकार गौरव ने कहा कि फिजूलखर्ची की जगह हमें ऐसे सामाजिक कार्य करके बच्चों की खुशियां बनानी चाहिए.बच्चों के हाथ से लगाए पौधे, पेड़ का रूप धारण करके हमें ठंडी छांव देंगे.उन्होंने कहा कि आज बढ़ती गर्मी का कारण जंगलों का खत्म होना व सड़कों को चौड़ा करने के लिए पेड़ों की कटाई करना है.अगर सड़कों पर काटे गए पेड़ों की भरपाई के लिए ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाएंगे तो हमें स्वच्छ वातावरण मिलेगा.पेड़ पौधे हमें ऑक्सीजन देते हैं जो हमारे शरीर के लिए जरूरी है.उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष कोरोना महामारी के समय कुदरत ने हमें बता दिया कि अगर हम कुदरत के साथ छेड़छाड़ करेंगे तो इसका खामियाजा हमें भुगतना पड़ेगा.इसलिए पेड़ पौधों की हमें रक्षा करनी चाहिए. मौके पर सानू पांडे,शिवांश पांडे, आराध्या पांडे,कमलेश्वर पांडे, तपेश्वर पांडे,राम अवध राम, तपेश्वर बैठा सहित अन्य उपस्थित थे.