Advertisement

खरौंधी: प्रखंड प्रमुख आभा रानी ने फीता काटकर एवं नारियल फोड़कर रामलीला का किया शुभारंभ।

Share


योगेंद्र प्रजापति
खरौंधी: प्रखंड अंतर्गत चंदनी पंचायत में बजरंगबली के मंदिर के प्रांगण में नव युवा समाजसेवी हनुमान मंदिर के तत्वधान में रामलीला महोत्सव का आयोजन किया गया है जो प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी रामलीला महोत्सव का आयोजन किया गया है ,रामलीला कार्यक्रम में मथुरा एवं प्रयागराज से आए कलाकारों के द्वारा भव्य रामलीला का आयोजन किया जा रहा है, जो इस प्रकार है 30 अगस्त से लेकर 8 सितंबर के बीच संपूर्ण राम की लीला इन कलाकारों के द्वारा दिखाया जाएगा, प्रखंड प्रमुख आभा रानी ने बताएं कि राम के द्वारा बताए हुए मार्ग पर हम सभी चलें एवं राम के जिस प्रकार से चारों भाइयों का प्यार बना रहता था उसी प्रकार अपने घर में भी बनाए रखें हम सबों को रामायण से भी बहुत सीख मिलता है
20 सूत्री राजेश कुमार रजक ने कहे की प्रत्येक वर्ष चंदनी पंचायत में दशहरा के अवसर पर एवं दीपावली के अवसर पर रामलीला ड्रामा आदि कार्यक्रम का आयोजन किया जाता था,लेकिन 2 वर्ष से करोना कॉल की वजह से नहीं हो सका था एवं बाहर से आए कलाकारों का भी अपनी अभिवादन से उत्साहवर्धन करते हुए कार्यक्रम की शुरुआत कराई मौके पर प्रखंड प्रमुख आभा रानी, 20 सूत्री अध्यक्ष राजेश कुमार रजक ,चंदनी पंचायत के मुखिया रामगहन मेहता, पूर्व मुखिया पति कृष्णा सेठ ,बृज बिहारी दुबे ,मृत्युंजय दुबे ,राजीव दुबे ,राजकिशोर यादव ,गुलाबचंद मेहता, शंभू नाथ द्विवेदी, सुरेंद्र विश्वकर्मा,अनीष दुबे ,छोटू चौबे, दयाशंकर यादव, अरविंद बैठा ,सुजीत जायसवाल ,लक्ष्मी नारायण प्रजापति, अंगद राय ,सुनील जायसवाल, संदीप जायसवाल, प्रवेश साह, दिग्विजय प्रजापति जय कुमार प्रजापति, सुशील दुबे उर्फ़ बालू दुबे, प्रमोद दुबे,जीतू सिंह खरवार
अशोक कुमार, सहित सैकड़ों दर्शक भी उपस्थित थे


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!