Advertisement

खरौंधी :प्रखंड के नव प्राथमिक विद्यालय मधवाडेरा में आने जाने के लिए सड़क नही बच्चे परेशान

Share



खरौंधी(गढ़वा)प्रखंड क्षेत्र के माझिगावां गाँव मे नव प्राथमिक विद्यालय मधवाडेरा तक आने जाने के लिए सड़क सुविधा नहीं है। इस बात को लेकर छात्र-छात्राएं काफी परेशान हैं। वहीं स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक भक्त विष्णुधर ने भी विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों तक इस मामले को लेकर जानकारी दी, लेकिन आज तक कोई हल नहीं निकला है। बताया जाता है कि शिक्षकों, बच्चों और अभिभावकों के मांग पर दो साल पहले पगडंडि सड़क का निर्माण किया गया था लेकिन कुछ स्थानीय उक्त सड़क को अपना जमीन बताते हुए उसमे जोतकोड करते हुए सड़क को तहस नहस कर दिए हैं।

सड़क निर्माण कराने के लिए अब एक बार फिर स्थानीय अभिभावकों ने पत्र लिखकर अंचल अधिकारी खरौंधी से सड़क की मापी करते हुए सड़क निर्माण की मांग कर रहे हैं। वे कहते हैं कि सरकार एक ओर आबादी वाले टोलों को सड़क उपलब्ध कराने की बात करती है। दूसरी ओर विद्यालय में प्रतिदिन आने-जाने वाले सैकड़ों विद्यार्थियों को एक अदद रास्ता उपलब्ध नहीं है।स्कूल जाने वाले रास्ते की हालत खराब है बरसात के दिनों में खेतों के मेड़ो के रास्ते बच्चे स्कूल पहुँचते हैं।स्थानीय अभिभावक कहते हैं कि एक तो स्कूल जाने के लिए रास्ता ही नही है। यहीं कारण है कि बहुत छात्र-छात्राएं खेत पर बने मेढ़ से स्कूल आते-जाते हैं। लेकिन जब खेत में फसल लगी होती है तो कठिनाई और बढ़ जाती है। बारिश के दिनों मुश्किलों का सामना ज्यादा करना पड़ता है। इसकी जानकारी मिलते ही विधायक प्रतिनिधि जितेंद्र प्रसाद यादव ने सड़क निर्माण के लिए वरीय अधिकारियों से मिलकर सड़क की मापी कराते हुए सड़क निर्माण की मांग की है।उन्होंने कहा की सरकारी स्कूलों में बच्चों को स्कूल आने जाने के लिए रास्ता उपलब्ध नहीं होना चिंतनीय हैं।प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचल अधिकारी को आवेदन देकर सड़क की मापी कराने की मांग की है ताकि सड़क निर्माण कराया जा सके एवं बच्चों को आवागमन सुलभ किया जा सके।मौके पर अभिभावक सतेंद्र प्रसाद यादव,राजमोहन यादव,बालेश्वर यादव,देवेंद्र यादव,अर्जुन यादव,रामाधार यादव,बटेश्वर यादव,मोजाहिम मियां, पारसनाथ यादव,प्यारी महतो, श्यामराज प्रसाद यादव,रविन्द्र प्रसाद यादव सहित कई लोग मौजूद थे।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!