Advertisement

धुरकी: सुखाग्रस्त घोषित करने के लिए धुरकी प्रखंड के विभिन्न गांव मे पहुंची त्रिस्तरीय जांच टीम

Share



धुरकी । गढ़वा । गढ़वा जिला सहित धुरकी प्रखंड को सुखाग्रस्त घोषित करने के लिए त्रिस्तरीय जांच टीम ने प्रखंड क्षेत्र के टाटीदीरी भंडार अंबाखोरया खाला व खुटिया पंचायत मे स्टेट टीम के साथ जिला कृषि अधिकरी रामाश्रय राम धुरकी प्रखंड के बीएओ अंबुज कुमार बीपीआरओ चंद्रकिशोर व बीटीएम प्रवीन कुमार मिश्रा के साथ वर्षा और सुखे के प्रभाव से खरीफ फसलों के अलावा अबतक क्षेत्र के किसानो को वर्षा के अभाव मे कौन-कौन से प्रमुख फसलो को क्षति और नुकसान हुआ इसका आंकलन करने धुरकी मे मंगलवार को पहुंचे थे। वहीं इस दौरान उक्त सभी पंचायतो के खेतों और पगडंडियों पर त्रिस्तरीय जांच टीम स्वयं पहुंचकर सुखे और समय से वर्षा नही होने के कारण किसानो को क्या-क्या नुकसान हुए इसकी भी समुचित जानकारी उक्त सभी पंचायत और गांव के प्रगतिशील किसान, छोटे किसान व बंटाईदार किसानो तथा कृषि मित्रों से जांच टीम के अधिकारी और सदस्यों ने बारी-बारी से जानकारी प्राप्त की। वहीं जांच करने आइ त्रिस्तरीय जांच टीम को बीएओ अंबुज कुमार व बीटीएम प्रवीन कुमार मिश्र ने खेतों का हेक्टेयर एकड़ रकबा डीसमील सहित समुचित जानकारी दी है। वहीं जांच टीम को वर्षा के अभाव मे धुरकी प्रखंड के अधिकांश किसानो के द्वारा हल्के फुल्के वर्षा के सहारे खरीफ फसल अरहर मक्का धान तील इत्यादी की बोआई किसी तरह हिम्मत जुटाकर किसानो ने पहले वर्षा मे ही कर दिया था, इसके बाद गत 20 जुन से लेकर पुरा जुलाई और अभी वर्तमान समय मे अगस्त माह की समाप्ती तक सामान्य वर्षा नही होने के कारण बोआई किए गए उक्त सभी खरीफ फसल पानी के अभाव मे सिंचाई के बिना ही खेतों मे सुख गए। वहीं त्रिस्तरीय जांच टीम मे शामिल जिला कृषि अधिकारी व राज्य की टीम ने धुरकी प्रखंड मे पुरी तरह से सुखाग्रस्त रहने की पुरी संभावना जताई है। वहीं उन्होने क्षेत्र मे कम वर्षा के कारण नदी तालाब डैम कुआ व सभी बड़े छोटे जलाशय को भी देखने के बाद बताया है की स्थिती संतोषजनक नही है तथा सुखाग्रस्त की संभावना से भी इंकार नही किया जा सकता है। वहीं अधिकारिक तौर पर बताया की फिलहाल उन्होने सुखे और कम वर्षा का आंकलन डोर-टू-डोर कर लिया है उसके बाद इसकी रिपोर्ट तैयार कर राज्य सरकार को शीघ्र भेजी जाएगी। उन्होने स्थानीय किसानो से यह भी कहा है की सभीलोग राज्य सरकार के द्वारा किसानो को सुखे जैसी स्थिती की भरपाई के लिए जारी पोर्टल जेआरएफआरवाई मे अपने-अपने मोबाइल नंबर आधार नंबर बैंक विवरण के साथ रजिस्ट्रेशन कराने के लिए हर हाल मे कहा है। उन्होने कहा की राज्य सरकार जेआरएफआरवाई के तहत सभी प्रगतीशील किसान छोटे बड़े किसानो के अलावा बंटाईदारो को भी राहत पहुंचाने के लिए सीधे उनके खाते मे रकबा हेक्टेयर के अनुसार भरपाई हेतु राशी भेजी जाएगी। आपको बता दें इससे पुर्व जिला कृषि विभाग ने सुखे के लिए जांच रिपोर्ट भेजा था, वहीं इसके बाद पुनः दोबारा जांच किया गया है।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!