कांडी-मझिआंव मुख्य सड़क पर खड़े 33 व 11 केवी के तार लगे पोल को हटाने का कार्य युद्ध स्तर पर जारी
कांडी : प्रखंड क्षेत्र में कांडी-मझिआंव मुख्य सड़क पर खड़े लगभग चार दर्जन 33 व 11 केवी के तार लगे बिजली के पोल को सड़क से हटाने का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है।
बताते चलें की सड़क के बींचोबीच खड़े बिजली के पोल से टकराकर कांडी थाना क्षेत्र में दो लोगों की मौत के साथ-साथ दर्जनों लोग गंभीर रूप से घायल हो चुके है।
इस संबंध में कांडी प्रखंड प्रमुख सत्येंद्र कुमार पांडेय उर्फ पिंकू पांडेय ने बताया कि प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम के तहत कांडी पहुंचे गढ़वा उपायुक्त रमेश घोलप से इसकी शिकायत के बाद बिजली विभाग द्वारा त्वरित कारवाई करते हुए बिजली के पोल हटाने का कार्य किया जा रहा है।
इधर जिला परिषद क्षेत्र कांडी उत्तरी से जिला पार्षद प्रतिनिधि सह युवा समाजसेवी दिनेश कुमार ने बताया कि बिजली के पोल से टकराकर लगातार हो रही मौत व घायल की जानकारी कई बार उनके द्वारा लिखित रूप में बिजली विभाग के अधिकारियों को दी गई। इसी का नतीजा है कि सड़क के बींचोबीच खड़े बिजली के पोल को हटाया जा रहा है।