Advertisement

कांडी: हेमंत सरकार में बेटी, बहन सुरक्षित नहीं है: भाजपा

Share

कांडी। झारखंड की ह्रदय विदारक घटना जो दुमका में घटी जिसमे झारखंड की बेटी अंकिता को जिंदा पेट्रोल छिड़ककर जलाया गया इससे सारा झारखंड शर्मसार हुआ है झारखंड के मुख्यमंत्री को शर्म करना चाहिए कि आप के राज में आपके सरकार में बेटी बहन सुरक्षित नहीं है कानून व्यवस्था की पोल खुल चुकी है झारखंड सरकार को एक पल भी कुर्सी पर बैठने का अधिकार नहीं है जहां घर में भी हम बेटी बहनों को सुरक्षा नहीं दे पा रहे हैं लगातार लूट भ्रष्टाचार हत्याएं बलात्कार बढ़ रहे हैं और झारखंड का मुखिया अपने कुर्सी के लिए पिकनिक मना रहें हैं कितने शर्म की बात है कि झारखंड के मुखिया ही सीटी बजा रहे हैं उक्त बातें भाजपाइयों ने कही उन्होंने कहा की झारखंड की कानून व्यवस्था पूरे राज्य को शर्मसार कर रही है बेटी अंकिता के हत्यारे पुलिस गिरफ्त में बेखौफ हंस रहा है कही न कही सरकार की मनसा और कानून व्यवस्था की पोल खुल रहा है उन्होंने राज्यपाल से आग्रह किया है कि मुआवजा के तौर पे गरीब परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी और 50 लाख दिया जाए। इसके साथ -साथ कांडी के पतीला चौक पर अंकिता सिंह हत्या के विरोध में मोमबत्ती और टायर जलाकर प्रदर्शन किया गया।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!