पति की लंबी उम्र के लिए महिलाओं ने रखा निर्जला तीज व्रत, भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा
योगेंद्र प्रजापति
खरौंधी(गढ़वा) मंगलवार को तिज पर्व को लेकर महिलाओं ने निर्जला उपवास कर भगवान शिव एवं पार्वती की पूजा अर्चना कर पति की लंबी आयु का वरदान मांगी।इस दौरान महिलाओं ने पति की लंबी आयु, सुख सौभाग्य व आरोग्य की कामना की। प्रखंड के सभी तिज व्रतियों ने घर व शिवालयों में पूजा करने और कथा सुना । इसके पहले सोमवार को महिलाओं ने तीज को लेकर फल, गोंझिया और पूजन सामग्री की खरीदारी की थी।बाजार में तिज पर्व को लेकर सभी फल व सिंगार दुकानों पर काफी भिंड देखने को मिला,कपड़े एवं सौंदर्य प्रसाधनों की खरीदारी भी की। भादो मास में हस्त नक्षत्र से युक्त शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हरितालिका व्रत करवा चौथ की तरह सुहागिनों का एक महत्वपूर्ण एवं पर्व है। यह तीज पर्व के नाम से विशेष रूप से जाना जाता है। दो प्रकार से किया जानेवाला यह व्रत करना बेहद ही कठिन है। पंडित रामशंकर पाठक ने बताया की तिज पर्व में महिलाएं निर्जला उपवास रहती हैं जिसमें अन्न और जल कुछ भी ग्रहण नहीं करते हैं । इसमें महिलाएं अखंड सौभाग्य की प्राप्ति के लिए माता पार्वती एवं भगवान शिव की अराधना करती हैं।तिज पर्व को लेकर महिलाओं में खासा उत्साह देखा गया।