रमना: चार वर्षो से बिजली आपूर्ति बंद.बावजूद प्रतिमाह भेजी जा रही है बिजली बिल.
दिनेश कुमार गुप्ता|रमना
वर्ष 2015में ग्रामीण विद्युतीकरण के तहत की गई थी बिजली आपूर्ति.तीन वर्ष के बाद बिजली सफलाई बंद
प्रखंड मुख्यालय से महज दो किलोमीटर के सैकड़ो ग्रामीण जी रहे है ढिबरी युग में.
रमना
प्रखंड मुख्यालय से महज दो किलोमीटर दूर कर्णपुरा पंचायत के झुरहा टोला के सैकड़ो ग्रामीण आज भी ढिबरी युग में अपना गुजर बसर कर रहे है.मालूम हो कि वर्ष 2015ई में ग्रामीण विद्युतीकरण के तहत तार पोल के साथ बिजली आपूर्ति की गई थी.जिसके तीन वर्ष के बाद 2018ई में बिजली आपूर्ति बंद कर दी गई.जिसके कारण झुरहा टोले में रह रहे सैकड़ो बिजली उपभोक्ता अंधेरे में अपना जीवन यापन करने पर विवस है.इस संबंध में आक्रोश जताते ग्रामीण रामनाथ यादव,कामेश्वर यादव,रामनारायण यादव,रामबचन बियार,मनोज यादव,विजय यादव,रामचंद्र भुईयां,रविंद्र यादव, जनार्दन यादव, वीरेंद्र यादव,अमरावती देवी सहित अन्य उपभोक्ताओं ने बताया कि पिछले चार वर्षो से बिजली आपूर्ति को लेकर कई बार संबंधित विभाग को लिखित सूचना दिया गया लेकिन उदासीन रवैया के कारण आज तक बिजली आपूर्ति नहीं हुई.बताया की बिजली के नही होने के कारण खेती सहित अन्य बिजली उपकरणों के उपयोग के लिए काफी परेशानी का समाना करना पड़ रहा है.बिजली उपभोक्ताओं ने बताया कि विभाग के जानकारी के बावजूद प्रत्येक माह बिजली बिल भेजी जा रही है. बिजली उपभोक्ताओं ने बंद पड़े चार वर्षों का बिजली बिल माफ करते हुए जल्द से जल्द बिजली आपूर्ति की मांग की है.इधर स्थानीय मुखिया अजीत कुमार पांडेय ने इस संबंध में जानकारी देते बताया की मामले को लेकर विद्युत अभियंता से जल्द से जल्द उक्त टोले में तकनीकी कारणों को दूर कर बिजली आपूर्ति करने की मांग की गई है.अगर जल्द ही समस्या का निराकरण नहीं निकलता है तो उपभोक्ताओं के साथ सड़क पर उतरने के लिए बाध्य होंगे.वही सहायक विद्युत अभियंता धीरेंद्र कुमार ने बताया की मामले की जानकारी हुई है जिसके लिए अधीनस्थ कर्मियों को निर्देशित कर दिया गया है जल्द ही बिजली आपूर्ति की जाएगी.