श्री बंशीधर नगर: बिजली का करंट लगने से मजदूर घायल, रेफर
श्री बंशीधर नगर : श्री बंशीधर नगर थाना क्षेत्र के चेचरिया निवासी विजय दास का पुत्र मुकेश दास करंट लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया। घायलावस्था में उसे इलाज के लिये अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिये सदर अस्पताल गढ़वा रेफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार मुकेश दास ऋतिक कुमार के आढ़त में पलदार के रूप में मजदूरी का काम करता है। सोमवार की दोपहर में वह ऋतिक कुमार के पुरैनी में स्थित ओमप्रकाश गुप्ता के मकान में बने गोदाम में धान उतारने का काम कर रहा था। काम करने के दौरान किसी तरह करंट की चपेट में आ गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन फानन में उसे इलाज के लिये अनुमंडल अस्पताल लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिये सदर अस्पताल गढ़वा रेफर कर दिया।