Advertisement

धुरकी: सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की मदद करने वालों को किया जायेगा सम्मानित

Share


धुरकी। सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल व्यक्ति की मदद करने वालों को पांच हजार रुपए नगद के अलावा प्रशस्ति पत्र दिया जायेगा। उक्त बाते धुरकी थाना प्रभारी सदानंद कुमार ने सोमवार को कही। थाना प्रभारी ने बताया कि सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार द्वारा योजना लागू की गई है। थाना प्रभारी ने बताया कि सड़क में अथवा कही भी किसी भी स्थल पर मोटर वाहन जनित से दुर्घटनाग्रस्त होकर गंभीर रूप से घायल किसी भी व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाने में सहायता करने वालों को पुरस्कृत किया जायेगा। यह पुरस्कार झारखंड सरकार परिवहन विभाग द्वारा अधिसूचना के माध्यम से अग्रसारित किया जायेगा। थाना प्रभारी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि इस तरह का घटना होने पर घटनास्थल से दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति को ससमय अस्पताल पहुंचाकर मानवता का परिचय देते हुवे सहायता प्रदान करे। ताकि किसी भी व्यक्ति का जान बच सके।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!