Advertisement

श्री बंशीधर नगर: कादरी हॉस्पिटल के संचालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

Share




श्री बंशीधर नगर : अनुमंडल मुख्यालय के खरौंधी बाजार स्थित कादरी अस्पताल के संचालक डॉ एनुल हक कादरी को बीती रात्रि में खरौंधी पुलिस ने घर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मिली जानकारी के अनुसार खरौंधी स्थित कादरी अस्पताल के संचालक डॉ एनुल हक कादरी पर भवनाथपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ दिनेश कुमार सिंह ने खरौंधी थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। डॉ एनुल हक कादरी के विरुद्ध अनाधिकृत रूप से अस्पताल का संचालन करने तथा ऑपरेशन करने में एक लड़की की मौत का आरोप था। जिसे लेकर श्री बंशीधर नगर के अनुमंडल पदाधिकारी एवं सिविल सर्जन गढ़वा के द्वारा 30 जुलाई 2022 को जांच की गई थी। जांच में डॉ एनुल हक कादरी पर जानबूझकर तथ्यों को छिपाने, जांच में सहयोग नहीं करने , जांच दल को को गुमराह करने तथा झोलाछाप चिकित्सक से मरीजों का आपरेशन करवाने के भी मामले सामने आए थे। सिविल सर्जन डॉ कमलेश कुमार ने भावनाथपुर सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ दिनेश कुमार सिंह को सिविल सर्जन कार्यालय के पत्रांक 1546 दिनांक 23 अगस्त 2022 द्वारा कादरी अस्पताल खरौंधी के संचालक डॉ एनुल हक के विरूद्ध प्राथमिक दर्ज करने का नीर्देश दिया गया था जिसके उपरांत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवनाथपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ दिनेश कुमार सिंह ने खरौंधी थाने में आवेदन देकर कादरी अस्पताल के संचालक डॉ एनुअल हक कादरी के ऊपर प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी जिस पर खरौंधी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए डॉ एन उल हक कादरी को गिरफ्तारी के लिए कई बार छापेमारी की गई थी लेकिन वह घर पर नहीं मिले थे गुप्त सूचना के आधार पर खरौंधी पुलिस रविवार के मध्य रात्रि में कादरी अस्पताल पर छापेमारी की जहां से कादारी को गिरफ्तार कर थाना लाया गया पूछताछ के बाद न्यायालय में उपस्थित किया गया इस जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। थाना प्रभारी अभय कुमार ने बताया कि डॉ एनुल हक कादरी को छापामारी कर गिरफ्तार किया गया है। उसे पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के द्वारा उन पर प्राथमिकी दर्ज करने का आवेदन दिया गया था जिसके आलोक में प्राथमिकी दर्ज करते हुए कार्रवाई की गई है।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!