प्रधानमंत्री आवास योजना के चिन्हित लाभुक को लाया गया थाना
योगेंद्र प्रजापति
खरौंधी: प्रधानमंत्री आवास योजना निर्धारीत समय के अंदर आवास नहीं बनाने वाले पंचायत सिसरी के चिन्हित लाभुको पर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी एवं खरौंधी थाना प्रभारी ने करवाई करते हुए ,एक लाभुक बाबूलाल राम पिता नागेश्वर राम को खरौंधी थाना लाया गया।वही पर इस संदर्भ में खरौंधी
प्रखण्ड विकास पदाधिकारी गणेश महतो ने बताया कि खरौंधी प्रखण्ड अंतर्गत सभी नौ पंचायतों में प्रधानमन्त्री आवास योजना सत्र 2016-17 से लेकर सत्र 2021-22 में काफी संख्या में वैसे आवास का लाभुक हैं,जिनके द्वारा प्रधानमन्त्री आवास का प्रथम किस्त, द्वितीय किस्त व तृतीय किस्त , चौथे किस्त की राशि खाते में दे दीया गया है,फिर भी आवास का कार्य पूरा नहीं किया गया है।
प्रशासन के साथ स्थल पर जाकर अकबर अंसारी पिता रसूल मियां, जिस्तार अंसारी पिता जमरूद्दीन अंसारी, डोमन मेहता पिता झाड़ू मेहता, इंदल सिंह, सुदेश्वर सिंह पिता दसई सिंह, मुनिरका राम पिता जगन राम कई लाभुकों को चेतावनी दी गई है एवं प्रेरित किया गया है ।
इसके बाद भी लाभुक द्वारा आवास का कार्य पूरा नही किया जायेगा तो कानूनी कार्यवाई कर जेल भेज दिया जायेगा।
मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी, खरौंधी थाना प्रभारी , सभी पंचायत स्वयमसेवक उपस्थित थे।