कांडी: प्रिया स्वयं सहायता समूह के जनवितरण प्रणाली की दुकान पर लाभुकों के बीच साड़ी-धोती व लुंगी का वितरण
कांडी(गढ़वा) : प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत लमारी कला पँचायत के हरिगावां गांव स्थित प्रिया स्वयं सहायता समूह के जनवितरण प्रणाली की दुकान पर लाभुकों के बीच साड़ी-धोती व लुंगी का वितरण किया गया। जहां मुखिया प्रतिनिधि रिंकू सिंह, वार्ड सदस्या सुनीता देवी व डीलर आरती देवी ने सम्मलित रूप से साड़ी-धोती व लुंगी का वितरण किया। साड़ी-धोती व लुंगी लेने वालों में शिवशंकर चंद्रवंशी, कामेश्वर सिंह, लखनदेव राम, रामध्यान तातो, बिगनी देवी, सुमरि देवी, सुकुर्ति देवी सहित कई लाभुकों का नाम शामिल है। वहीं मुखिया प्रतिनिधि रिंकू सिंह ने कहा कि सरकार की हर योजना को धरातल पर उतारना ही मेरा लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि सरकार की योजना अंतिम लोगों तक पहुंचेगी व लोग लाभान्वित होंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि पँचायत क्षेत्र में किसी को कोई भी दिक्कत हो तो बेहिचक संपर्क करें, समस्या का समाधान अवश्य करूँगा। मौके पर पँचायत स्वयंसेवक सुनंद कुमार, डीलर प्रतिनिधि प्रमोद पासवान सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।गढ़वा) : प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत लमारी कला पँचायत के हरिगावां गांव स्थित प्रिया स्वयं सहायता समूह के जनवितरण प्रणाली की दुकान पर लाभुकों के बीच साड़ी-धोती व लुंगी का वितरण किया गया। जहां मुखिया प्रतिनिधि रिंकू सिंह, वार्ड सदस्या सुनीता देवी व डीलर आरती देवी ने सम्मलित रूप से साड़ी-धोती व लुंगी का वितरण किया। साड़ी-धोती व लुंगी लेने वालों में शिवशंकर चंद्रवंशी, कामेश्वर सिंह, लखनदेव राम, रामध्यान तातो, बिगनी देवी, सुमरि देवी, सुकुर्ति देवी सहित कई लाभुकों का नाम शामिल है। वहीं मुखिया प्रतिनिधि रिंकू सिंह ने कहा कि सरकार की हर योजना को धरातल पर उतारना ही मेरा लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि सरकार की योजना अंतिम लोगों तक पहुंचेगी व लोग लाभान्वित होंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि पँचायत क्षेत्र में किसी को कोई भी दिक्कत हो तो बेहिचक संपर्क करें, समस्या का समाधान अवश्य करूँगा। मौके पर पँचायत स्वयंसेवक सुनंद कुमार, डीलर प्रतिनिधि प्रमोद पासवान सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।