श्री बंशीधर नगर: सरस्वती विद्या मंदिर में मेजर ध्यानचंद जयंती आयोजित
श्री बंशीधर नगर: स्थानीय सरस्वती विद्या मंदिर में प्रधानाचार्य रविकांत पाठक द्वारा हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं पुष्पार्चन कर राष्ट्रीय खेलकूद दिवस मनाया गया जिसमें विद्यालय स्तरीय पारंपरिक खेलों का शुभारंभ किया गया। यह खेल वाटिका, शिशु, बाल, किशोर एवं कन्या कुल 5 वर्गों में खेला गया जिसमें लगभग 700 विद्यार्थी, 50 अभिभावक एवं 17आचार्य- दीदी जी उपस्थित थे। इन पारंपरिक खेलों में कबड्डी, खो-खो, लूडो, आंख मिचौली, गोटी, लाल छड़ी, पोसम्पा इत्यादि खेल शामिल थे। प्रधानाचार्य रविकांत पाठक ने कहा कि मेजर ध्यानचंद खेल जगत के जाने-माने हस्ती थे उन्हें खेल का जादूगर कहा जाता था ।इस खेलकूद प्रतियोगिता में ऐसे खेल का आयोजन हुआ जो वर्तमान समय में अस्तित्व से बाहर हो रहे हैं यह खेल हमें पुराने दिनों की याद भी दिलाते हैं और आज के डिजिटल युग में जहां हम मोबाइल को अपना साथी बना रहे हैं और इन खेलों को भूलते जा रहे हैं वही हमें इन प्रतियोगिताओं से खेल को फिर से जीवंत करने का एक माध्यम बनेगा। इस खेलकूद प्रतियोगिता में सभी ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता में आचार्य दीदी जी अभिभावक भी उपस्थित रहे और उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा।