श्री बंशीधर नगर: भाजपा नगर मंडल के कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 92वें सम्बोधन”मन की बात”सुना
श्री बंशीधर नगर-प्लस टू उच्च विद्यालय परिसर में रविवार को भाजपा नगर मंडल के कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 92वें सम्बोधन”मन की बात”सुना.प्रधानमंत्री के मन की बात सुनने के बाद भाजपा जिला महामंत्री विकास स्वदेशी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने अपने मन की बात में कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव को एक जन आंदोलन के रूप में मनाया जा रहा है.देश की जनता ने तिरंगा यात्रा हर्षोल्लास के साथ मनाया.जिससे अमृत महोत्सव की अमृतधारा पूरे देश मे बह रही है. प्रधानमंत्री ने आगामी त्योहारों की शुभकामनाएं देते हुये आगामी 29 अगस्त को मेजर ध्यानचंद की जयंती को राष्ट्रीय खेल दिवस मनाने की घोषणा किया.उन्होंने जल संरक्षण की दिशा में अमृत सरोवर सहित अन्य विषयो पर भी अपनी बात रखी.प्रधानमंत्री के मन की बात सुनने वालों में भाजपा मंडल अध्यक्ष हीरा प्रसाद,महिला मोर्चा अध्यक्ष अर्चना कमलापुरी,अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष तौआब खान,उपाध्यक्ष बबलू खलीफा,ग्रामीण मंडल अध्यक्ष विकास पांडेय,अनिल दास सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे.