Advertisement

श्री बंशीधर नगर: एसडीओ ने सभी बीडीओ एवं बीएलओ सुपरवाईजर के साथ की बैठक

Share


: एक सप्ताह के भीतर सभी मतदाताओं के आधार कार्ड को मतदाता पहचान पत्र के साथ लिंक कराने का दिया निर्देश

श्री बंशीधर नगर : निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह एसडीओ आलोक कुमार ने शनिवार को अनुमंडल कार्यालय के सभागार में प्रखंड के सभी बीडीओ एवं बीएलओ सुपरवाईजर के साथ बैठक कर निर्वाचन कार्य की समीक्षा की।

समीक्षा के दौरान उन्होंने सभी बीडीओ को बीएलओ सुपरवाईजर के साथ बैठक कर एक सप्ताह के भीतर सभी मतदाताओं के आधार कार्ड को मतदाता पहचान पत्र के साथ लिंक कराने का निर्देश दिया।

बैठक में एसडीओ ने सभी बीडीओ एवं बीएलओ सुपरवाईजर से प्रखंडवार आधार कार्ड से मतदाता पहचान पत्र के साथ लिंक कराने की प्रगति की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान उन्होंने सभी बीडीओ को आधार कार्ड से मतदाता पहचान पत्र के साथ लिंक कराने में तेजी लाने का निर्देश दिया।

एसडीओ ने सभी बीडीओ को मतदाता सूची में व्याप्त ब्लैक एंड ह्वाईट फोटो को रंगीन फोटो से प्रतिस्थापित कराने का कार्य भी साथ-साथ पूर्ण कराने का निर्देश दिया। उन्होंने बैठक में बीडीओ से कहा कि वैसे मतदान केंद्र जिनका पुनर्गठन किया जाना आवश्यक है उसका भी प्रस्ताव एक सप्ताह के अंदर विधिवत रूप से मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के साथ बैठक करते हुये उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।

बैठक में मजिस्ट्रेट अजय कुमार तिर्की, श्री बंशीधर नगर के बीडीओ श्रवण राम, सगमा के सत्यम कुमार, धुरकी के अरुण कुमार सिंह, भवनाथपुर के जयपाल महतो, खरौंधी के जनेश महतो, केतार के मुकेश मछुआ, रमना के ललित प्रसाद एवं डंडई के सोमा उरांव समेत सभी बीएलओ सुपरवाईजर मौजूद थे।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!