श्री बंशीधर नगर: बीस सूत्री अध्यक्ष शैलेश चौबे ने पंचायत सेवक एवं स्वयंसेवकों के साथ की बैठक, पीएम आवास ससमय पूर्ण कराने का दिया निर्देश
श्री बंशीधर नगर : प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष शैलेश चौबे ने शनिवार को प्रखंड कार्यालय के सभागार में सभी पंचायत सेवक एवं स्वयंसेवकों के साथ बैठक कर पीएम आवास योजना की प्रगति की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान उन्होंने सभी पंचायत सेवक एवं स्वयंसेवकों अपने-अपने पंचायतों में आवास निर्माण में तेजी लाने एवं ससमय पूर्ण कराने का निर्देश दिया। बैठक में बीस सूत्री अध्यक्ष शैलेश चौबे ने पीएम आवास योजना की पंचायतवार समीक्षा की। समीक्षा के दौरान पंचायतों में आवास निर्माण कार्य की गति धीमी होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुये अविलंब निर्माण कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया। साथ ही आवास को पूर्ण कराने के लिये स्वयंसेवको लक्ष्य निर्धारित किया गया। उन्होंने कहा कि स्वयंसेवक लगातार अपने अपने पंचायतों में भ्रमण कर लाभुकों को निर्माण कार्य में तेजी लाते हुये ससमय पूर्ण कराने के लिये प्रेरित करें। श्री चौबे ने कहा कि पंचायत सेवक भी अपने अपने पंचायतों में नियमित रूप से आवास निर्माण का मॉनिटरिंग करें। उन्होंने कहा कि कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं कि जायेगी। कार्य में लापरवाही बरतने वाले कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई के लिये अधिकारियों को लिखा जायेगा। बैठक में पीएम आवास के प्रखंड समन्वयक स्नेहा सिंह, पंचायत सेवक वीरेंद्र सिंह, प्रशांत कुमार, स्वयंसेवक धर्मदेव यादव, रवींद्र कुमार, अमित सिंह, कृष्ण मुरारी, अजय राम, विपिन कुमार, कृष्णा समेत सभी स्वयंसेवक मौजूद थे।