रमना: देश में मोदी जी ने आम जनता पर महंगाई का बोझ लाद कर कारपोरेटो को मालामाल करने में लगे हुए हैं
रमना: भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी के गढ़वा जिला सम्मेलन रमना में कामरेड खलील खलीफा ने किया. सम्मेलन की शुरुआत भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी के राज्य कार्यकारिणी सदस्य सह गढ़वा जिला प्रभारी रूचिर कुमार तिवारी ने किया.और सभी साथियों ने शहीद बेदी पर पुष्प अर्पित किया.उसके बाद राज्य कार्यकारिणी सदस्य गणेश सिंह ने शहीदों के प्रति शोक प्रस्ताव प्रस्तुत किया. जिला सम्मेलन का उदघाटन राज्य कार्यकारिणी सदस्य सूर्यपत सिंह ने किया और उन्होंने कहा कि आज देश में मोदी जी ने आम जनता पर मंगहाई का बोझ लाद कर कारपोरेटो को मालामाल करने में लगे हुए हैं.आम जनता को मिलने वाला रियायत में कटौती की जा रही है.भाजपा के नेताओं की संपत्ति बढ़ रही है और गरीबो को खाने के लिए दो वक्त की रोटी नहीं मिल रही है.सभा को संबोधित करते हुए भाकपा नेता रूचिर कुमार तिवारी ने कहा कि आज देश को कारपोरेट राज कायम है और मोदी सरकार कारपोरेटो की रखैल के रूप में काम कर रही है. देश के आम जनता को देने के मोदी जी के पास केवल लम्बा लम्बा भाषण है.आम जनता को मिलने वाला कुछ रियायत पर भी इनका मंसूबा ठीक नही है और इसे बंद करने के लिए अभी से ही मुफ्त की रेवड़ी का नाम दे रहे हैं.ऐसे में कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी बढ़ जाती है और उसके लिए हम सबको संगठन को मजबूत कर भाजपा और आरएसएस जैसा जहरीली संसथाअओ को गदी से हटाना होगा.सभा को राज्य कार्यकारिणी सदस्य गणेश राम ने संबोधित किया और पार्टी संगठन को मजबूत करने पर बल दिया.सभा में राजकुमार राम,देवी दयाल,विधाराम पासवान,मुरती कुअर,मानमती देवी, मैत्री कुअंर,कुमारी देवी,मदन लाल सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे.