Advertisement

रमना: जुलाई एवं अगस्त माह का राशन उपलब्ध कराने की मांग

Share

रमना: डीलर संघ रमना के द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ललित कुमार सिंह को आवेदन देकर माह जुलाई एवं अगस्त माह का राशन उपलब्ध कराने की मांग की है. दिए गए आवेदन में जिला संघ के अध्यक्ष कमलेश कुमार पांडे, संगीता देवी, रविंद्र कुमार पाल, नन्हाई प्रसाद गुप्ता, अनीता देवी, श्रीधर सिंह, कुलदीप उराव, सुनेश्वर राम, गीता देवी,कलावती देवी, नागो देवी, फूलमतीया देवी, विमला देवी,रामजी राम, माया देवी, विनोद कुमार सिंह, रामस्वरूप राम, रंजू देवी, वंदना देवी,सहित अन्य डीलर दुकानदारों ने कहा की पी एच तथा पीएमजीकेएवाई का माह जुलाई के दस दुकानदारो को छोड़कर तथा अगस्त माह के सभी दुकानदारों का अभी तक राशन उपलब्ध नहीं कराया गया है. बताया कि अगस्त 2022 में कुछ दुकानदारों को मात्र गेहूं उपलब्ध कराया गया है.आवेदन में कहा की इधर अगस्त माह में समाप्त होने के कारण राशन लेप्स होने की आशंका बनी हुई है.डीलर दुकानदारों ने समय पर राशन उपलब्ध कराने की मांग की है.


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!