सगमा:प्रतिनिधि ने लाभुकों के बीच धोती साड़ी वितरण किया
सगमा :प्रखंड के पुतुर गांव में सोना सोबरन योजना की जीवन ज्योति महिला समूह के जनवितरण प्रणाली दुकान पर शुरुआत पूर्व जीप सदस्य व पंचायत समिति सदस्य कलावती देवी और पंचायत की मुखिया प्रतिनिधि हनुमंत हनुमंत कुमार यादव जन प्रतिनिधि ने लाभुकों के बीच धोती साड़ी वितरण किया ।
गौरतलब है कि झारखंड सरकार के द्वारा पीडीएस दुकान के माध्यम से खाद्य सुरक्षा से अक्षादित लोगो को सिर्फ दस दस रुपए की दर से राशन कार्ड धारकों को धोती साड़ी व लूँगी का वितरण किया जा रहा है ।
इस क्रम में से शानिवार को पुतुर गांव के महिला जीवन ज्योति समूह के रासन दुकान में पूर्व जीप सदस्य नन्दगोपाल यादव,पंचायत समिति सदस्य कलावती देवी पंचायत के मुखिया हनुमंत कुमार यादव ने संयुक्त रूप से लाभुकों के बीच धोती साड़ी का वितरण किया । इस अवसर पर लाभुकों को संबोधित करते हुए नंदगोपाल यादव ने कहा कि झारखंड सरकार ने गरीबो के लिए पीडीएस दुकान के माध्यम से कपड़ा का वितरण कर रही है सरकार के इस योजना का जितना भी प्रसंसा की जाए कम होगा ।सरकार गरीबो के लिए इस योजना को लागू कर प्रसंसनीय काम किया है ।