सगमा: चोरो ने ट्रांसफॉर्मर पर किया हाथ साफ:ट्रांसफॉर्मर क्वायल को ले उड़े चोर
श्यामबच्चन यादव
सगमा :प्रखंड अन्तर्गत बिरबल पंचायत के दमकोड़वा टोला वार्ड नंब 11 में लगे 16 केवी का ट्रांसफॉर्मर को गुरुवार की रात्रि में चोरों ने ट्रांसफॉर्मर का क्वायल का किया चोरी..
दमकोड़वा टोला के ग्रामीण महेश गुप्ता, राजकुमार प्रजापति, रविंद्र विश्वकर्मा, सिकेंद्र साह, दीपक कुमार, संतोष कुमार ने जानकारी देते हुए बतया की इस टोला में 40.उपभोक्ताओं के घरो में रौशनी मिल रहा था लेकिन ट्रांसफॉर्मर का क्वायल चोरी होने से विद्युत आपूर्ति ठप हो गयी।
और ग्रामीणों ने जानकारी दिया की दमकोड़वा टोला में लगे 16 केवी का ट्रांसफार्मर का क्वायल चोरी कर लिया है चोरों ने ट्रांसफार्मर का क्वायल चुराते समय ट्रांसफार्मर का सामान इधर-उधर में बिखरा हुआ पाया गया है। और ग्रामीणों ने बिजली विभाग से अपील किया है कि चोरी हुए हुए ट्रांसफॉर्मर का क्वायल का इस दमकोड़वा टोला में बिजली विभाग का अधिकारी नया ट्रांसफार्मर लगाने का काम करें ताकि हम सभी ग्रामीणों का घरों में बिजली मिल सके ट्रांसफार्मर का क्वायल चोरी होने से हम सभी ग्रामीणों के घरों में अंधेरा सा छा गया है।