Advertisement

सगमा: पैक्स का जांच करने पहुंची टीम के सामने लड़ने लगे ग्रामीण, वापस हुई टीम

Share

हाथापाई करते लोग

श्याम बच्चन यादव

सगमा: झारखंड सरकार के कॉपरेटिव विभाग के उपनिबंधक केडी दास व कृषि विभाग के जेई मोहम्मद साउद आलम ने शुक्रवार को सगमा अंतर्गत बीरबल पैक्स के गोदाम का जांच पड़ताल किया।

जांच के दौरान पदाधिकारियों के द्वारा पैक्स बिल्डिंग के बाहर व अंदर का वीडियो ग्राफी कराया जाने लगा, इसी दौरान पैक्स अध्यक्ष के समर्थक एवं कुछ ग्रामीण आपस में कहासुनी करते हुए हाथापाई करने लगे।

पैक्स अध्यक्ष के समर्थकों का कहना था कि सारे लगाए गए आरोप निराधार है पैक्स अध्यक्ष को जानबूझकर फंसाया जा रहा है। जबकि गांव के ग्रामीणों का कहना था कि पैक्स अध्यक्ष के द्वारा कई अनियमितता बरती गई है।



जांच होने पर इसका सब खुलासा हो जाएगा। इसी बात को लेकर कहासुनी होने लगा मामला बढ़ते बढ़ते हाथापाई तक पहुंच गया। बाद में पूर्व जिपस नंद गोपाल यादव व पैक्स का जांच करने आए पदाधिकारियों ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया। इसी दौरान रांची से चलकर आये जांच कर्ता टीम हंगामा देखकर वहां से रवाना हो गई।


उल्लेखनीय है कि झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री रामचन्द्र केसरी ने बीरबल पैक्स में भारी गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए विभाग को एक पत्र लिखा था। इसी के आलोक में आज जांच पड़ताल होने आया था।

मौके पर उपस्थित पूर्व मंत्री रामचंद्र केशरी, पूर्व जीप सदस्य नंदगोपाल यादव, प्रखंड प्रमुख अजय साव, इसहाक अंसारी, पारसनाथ यादव सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!