Advertisement

बिशुनपुरा:मनरेगा सामाजिक अंकेक्षण की जनसुनवाई में लाभुकों का हंगामा

Share




अभय कुमार गुप्ता
बिशुनपुरा । गढ़वा । प्रखंड कार्यालय में मनरेगा योजनाओं का सामाजिक अंकेक्षण सह प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम हंगामा और शोर शराबे की बीच संपन्न हो गया। शुक्रवार को प्रखंड के पतिहारी, सरांग, पिपरी कला, अमहर खास, व बिशुनपुरा पंचायत का जनसुनवाई का आयोजन किया गया था। जनसुनवाई में जिला परिसद सदस्य शम्भू राम चन्द्रवंशी, जिला लोकपाल सुशील तिवारी, डीआरपी सुनील तिवारी, प्रमुख दीपा कुमारी, महिला समूह प्रतिनिधि फूलवंती देवी को सर्व सहमति से ज्यूरी नियुक्त किया गया।



इधर प्रखंड जनसुनवाई में आए पूर्व मुखिया, वर्तमान मुखिया एवं आए लोगो ने काफी जोरदार हंगामा किया, लोगो का कहना था की जब मनरेगा योजनाओ का सोसल ऑडिट टीम द्वारा पंचायत स्तर पर जन सुनवाई हो गया है और जनसुवाई में सभी मामला को ज्यूरी के द्वारा निष्पादन कर दिया गया है उसके बाद भी प्रखंड स्तर पर जनसुवाई करना गलत होगा.


इस पर डीआरपी सुनील तिवारी ने कहा कि सोशल ऑडिट जनसुनवाई जब से प्रखंड अस्तर पर सुनवाई नही हो जाती तब से मामला का निष्पादन नही होता है उन्होंने कहा की पंचायत जनसुनवाई में सिर्फ मामला को निष्पादन करने से शिकायत खत्म नही होती है। अंततः जनसुनवाई को सफल बनाया गया। मौके पर मनरेगा कर्मी सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!