श्रीबंशीधर नगर:अवैध बालू लदा दो ट्रैक्टर जब्त, चालक गया जेल
श्री बंशीधर नगर : सीओ अरुण कुमार मुंडा एवं थाना प्रभारी योगेंद्र कुमार ने छापेमारी कर अवैध बालू लदे दो ट्रैक्टर को जब्त किया है। साथ ही दोनों ट्रैक्टर के चालकों रंजन कुमार प्रजापति एवं रामभजन सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों चालक केतार के रहने वाले हैं। थाना प्रभारी योगेंद्र कुमार के मुताबिक सीओ अरुण कुमार मुंडा के साथ वे रात्रि गश्ती में निकले थे। इसी बीच रेलवे क्रॉसिंग के समीप बालू लदे दो ट्रैक्टर को पकड़ा गया। चालक से बालू से संबंधित कागजात की मांग की गई तो चालक बालू से संबंधित कोई कागजात नहीं दिखा सका। बाद में दोनों ट्रैक्टर को जब्त कर थाना ले लाया गया। उन्होंने बताया कि सीओ के लिखित आवेदन पत्र मामला दर्ज कर दोनों चालक रंजन कुमार प्रजापति एवं रामभजन सिंह को न्यायिक हिरासत में गढ़वा भेज दिया है। छापेमारी के दौरान पुअनि सुनील दास एवं पुलिस के जवान मौजूद थे।