Advertisement

श्री बंशीधर नगर: शनि अमावस्या 27 अगस्त को, बनेंगे ये 2 दुर्लभ योग, जानें क्या करना रहेगा अच्छा, 27 अगस्त को श्री बंशीधर नगर आ रहे बाल योगेश्वरआनंद शनि देव जी महाराज

Share

श्री बंशीधर नगर: शनि अमावस्या 27 अगस्त को, बनेंगे ये 2 दुर्लभ योग, जानें क्या करना रहेगा अच्छा, इस बार भाद्रपद मास की अमावस्या को शनि अमावस्या का भी खास संयोग बन रहा है. उक्त बातें बाल योगेश्वरआनंद शनि देव जी महाराज ने कहीं. उन्होंने कहा की इस दिन शिव और पद्म नामक दो शुभ योग बन रहे हैं. इस दिन शनि देव और पितृ देव को प्रसन्न करने के लिए खास उपाय किए जाते हैं. भाद्रपद मास की शनि अमावस्या पर खास संयोग बन रहे हैं.

उन्होंने कहा की हिंदू धर्म शास्त्रों के अनुसार, अमावस्या तिथि पितरों के निमित्त समर्पित होता है. भाद्रपद मास की अमावस्या 27 अगस्त, शनिवार को पड़ रही है. अमावस्या शनिवार को पड़ने के कारण इस शनि अमावस्या कहा जा रहा है. शास्त्रों में भाद्रपद मास की अमावस्या को कुशाग्रही अमावस्या भी कहा गया है. शनि अमावस्या पर शुभ योग में शनिदेव की पूजा और विशेष उपाय किए जाते हैं. मान्यता है इस दिन खास उपाय करने से पितृ दोष और शनि दोष से छुटकारा मिलता है.
शनि अमावस्या पर पर बन रहे हैं.

शिव और पद्म योग हिंदू पंचांग के अनुसार, भाद्रपद मास की अमावस्या तिथि की शुरुआत 26 अगस्त, शुक्रवार को 12 बजकर 24 मिनट से होगी. वहीं अमावस्या तिथि की समाप्ति 27 अगस्त, शनिवार को 1 बजकर 47 मिनट पर होगा. ऐसे में उदया तिथि की मान्यतानुसार, 27 अगस्त, शनिवार को ही अमावस्या की पूजा और विशेष उपाय किए जाएंगे. इसके अलावा इस दिन पद्म और शिव नामक 2 शुभ योग भी बन रहे हैं.


:- आपके घर में हो रही हैं ये घटनाएं तो समझिए मृत पूर्वज हो गए नाराज, जानें ऐसे में क्या करें:
शनि अमावस्या पर किए जाते हैं श्राद्ध और तर्पण पूर्वजों के लिए होता है. ऐसे में इस दिन पितरों की शांति के लिए श्राद्ध और तर्पण करने की परंपरा है. वहीं जिन लोगों की कुंडली में पितृ दोष होता है, वे इस दिन खास उपाय करते हैं. मान्यता है कि इस दिन पितृ दोष के मुक्ति के लिए किए गए उपाय लाभकारी होते हैं.

इस बार की अमावस्या शनि अमावस्या के योग की वजह से और भी खास हो गई है. ऐसे में इस दिन शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या के प्रभाव को कम करने के लिए भी खास उपाय किए जा सकते हैं. ज्योतिष के जानकार बताते हैं, शनिश्चरी अमावस्या पर विशेष उपाय करने से शनि दोष शांत हो सकता है. साथ ही इस दिन शनि देव को प्रसन्न करते हैं, तो जीवन की परेशानी कम हो सकती है.

:- भाद्रपद अमावस्या को क्यों कहते हैं कुशाग्रही अमावस्या: शास्त्रों में भाद्रपद मास की अमावस्या को कुशाग्रही अमावस्या कहा गया है. दरअसल भाद्रपद मास की अमावस्या को कुशाग्रही अमावस्या इसलिए कहा जाता है क्योंकि इस दिन कुश इकट्ठा करने की परंपरा है. बता दें कि कुश का इस्तेमाल पूजा-पाठ में किया जाता है. कुश के आसन पर बैठकर पूजा करने से विशेष सिद्धि प्राप्त होती है. लोग इस दिन कुश एकत्र करते हैं.

:- शनि देव आ रहें श्री बंशीधर नगर: शनि मंदिर अहिपुरवा में श्री पूज्य गुरुदेव भगवान श्री शनि पीठाधीश्वर अनंत विभूषित बालयोगेश्वर नंद स्वामी शनि देव जी महाराज का आगमन 27 तारीख को सुबह 10:00 बजे नगर उंटारी रेलवे स्टेशन पर होगा. सभी शनि भगवान की विशेष पूजा कर अपने शनि ग्रह शांति हेतु यज्ञ हवन पूजन और शनि महाराज जी का आशीर्वाद और प्रसाद ग्रहण कर पुण्य के भागी बने.


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!