खरौंधी:आजसू पार्टी के द्वारा सात सूत्री मांग को लेकर 29 अगस्त को प्रखंड कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन
अरविंद कुमार गुप्ता
खरौंधी(गढ़वा) : वर्षा के अभाव में सूखे का सामना कर रहे खरौंधी प्रखंड को अविलंब सुखाड़ से निबटने और किसानों को राहत प्रदान करने की मांग को लेकर आजसू पार्टी की प्रखंड इकाई खरौंधी द्वारा 29 अगस्त सोमवार को प्रखंड कार्यालय खरौंधी के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया गया जाएगा। आजसू पार्टी के वरिष्ठ नेता गोरखनाथ चौधरी के नेतृत्व में धरना-प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित की जाएगी।गोरखनाथ चौधरी ने बताया की खरौंधी प्रखंड में कई समस्या व्याप्त है जिससे आमजनों को बहुत कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।जिसको देखते हुए आजसू पार्टी के तत्वावधान में सात सूत्री मांग को लेकर प्रखंड कार्यालय पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित कर सरकार से प्रखंड में व्याप्त समस्याओं के समाधान की तत्काल मांग की जाएगी।जिसमें क्रमशः प्रधानमंत्री आवास योजना में जॉब कार्ड मिस मैच के कारण लंबित आवास को तत्काल जॉब कार्ड सुधार करते हुए लाभुकों को आवास उपलब्ध कराई जाए।मनरेगा योजना में लंबित मजदूरी एवं सामग्री मद की राशि तत्काल भुगतान किया जाय एवं अकाल एवं सुखाड़ के मद्देनजर तत्काल नया योजना यथा सिचाई कूप,सेड,तालाब रोड, नाली,मिट्टी मोरम पथ आदि योजना प्रारंभ कर आमजनों को राहत पहुँचाई जाय के साथ साथ जिला आपूर्ति पदाधिकारी के लॉगिन में पेंडिंग पड़े राशन कार्ड धारियों के आवेदन को स्वीकृति देते हुए लाभुकों को कार्ड उपलब्ध कराया जाय,साथ ही अंचल कार्यालय में लंबित म्यूटेशन कार्य को अविलंब स्वीकृत करते हुए क्रेता के नाम पंजी 2 में नाम शामिल किया जाय।किसानों को प्रति एकड़ 25 हजार रुपये मुआवजा देने, पशुओं के लिए चारा की व्यवस्था करने, वैकल्पिक फसल योजना बनाने, किसानों का बिजली बिल माफ करने, किसानों को डीजल में 50 प्रतिशत का अनुदान देने, किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से किसानों को दो लाख रुपये तक का ऋण उपलब्ध कराने, ऋण वसूली पर तत्काल रोक लगाने, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को लागू करने और धान अधिप्राप्ति की राशि का संपूर्ण भुगतान अविलंब करने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित की गई है।धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में आजसू पार्टी के राज्य एवं जिला के वरीय पदाधिकारी भाग लेंगे।