श्री बंशीधर नगर: सीबीएसई से मान्यता प्राप्त 10+2 मिलिनियम पब्लिक स्कूल में 11वीं की तीनों संकाय साइंस, कॉमर्स एवं आर्ट्स की कक्षाएं आज से प्रारंभ
बंशीधर नगर: बिशनपुर स्थित मिलिनियम पब्लिक स्कूल में सोमवार से तीनों संकाय साइंस कॉमर्स एवं आर्ट्स की कक्षा प्रारंभ हो चुकी है.इस अवसर पर विद्यालय के संस्थापक मोहम्मद मुमताज राही,सचिव नूरजहां बेगम ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर स्वागत गान के साथ शुभारंभ किया.उक्त मौके पर विद्यालय के संस्थापक के द्वारा नए छात्र छात्राओं को मिठाई खिलाकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.
विद्यालय के संस्थापक में मुमताज राही ने बताया कि विद्यालय में बाहर से कुशल एवं अनुभवी शिक्षकों की नियुक्ति की जा चुकी है.जो सिलेबस के साथ-साथ आईआईटी एवं नीट की तैयारी कराएंगे. उन्होंने कहा कि पूरी आशा है कि विद्यालय के छात्र छात्रा ने मेडिकल इंजीनियरिंग के साथ अन्य शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करेंगे.विद्यालय शिक्षा क्षेत्र में साइंस लैब, कंप्यूटर लैब, लाइब्रेरी, स्मार्ट क्लासरूम आदि से सुसज्जित है,जो ना सिर्फ गुणवत्तापूर्ण शिक्षा बल्कि बड़े शहरों की तरह सभी सुविधाओं को प्रदान करते हैं.उन्हें नए अवसर प्रदान करेंगे. इस अवसर पर शिक्षक के अलावे छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.