बंशीधर नगर: पैसे लेकर आवास नहीं बनाने वाले लाभुकों के विरुद्ध होगी कड़ी कार्रवाई
बंशीधर नगर: प्रखण्ड क्षेत्र के हुलहुला खुर्द पंचायत के सभी गावों में प्रशासन की मदद से प्रखण्ड समन्वयक स्नेहा सिंह के द्वारा प्रधानमंत्री आवास जाँच किया गया.
जाँच के उपरांत सभी आवास लाभुकों को जल्द से जल्द आवास पूर्ण करने का निर्देश दिया गया. स्नेहा सिंह ने बताया की जो भी लाभुक पैसा लेने के वावजूद भी आवास में काम नही लगाए थे,उनलोगों को पकड़कर थाना लाया गया, जहाँ सभी पकड़े गए लाभुकों को एक महीना का समय देकर छोड़ दिया गया.
उन्होंने बताया कि एक महीना के अंदर आवास पूर्ण नहीं करने वाले लाभुकों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी. मौके पर पंचायत सचिव नंदकुमार मेहता, स्वयंसेवक,रजनीश सिंह सहित पुलिस बल के जवान मौजूद थे.