श्री बंशीधर नगर: मंत्री मिथिलेश ने की घोषणा, बंशीधर महोत्सव जल्द
बंशीधर नगर। जन्माष्टमी के अवसर पर विश्व प्रषिद्ध बंशीधर मंदिर में दर्शन के लिए लोगो का तांता लगा रहा। सुबह से ही देश के विभिन्न जगहों से श्रदालुओं की भीड़ मंदिर परिसर में लगी रही। वही भगवान श्री कृष्ण की प्रतिमा को नए वस्त्र और श्रृंगार से सजाया गया। मंदिर को भी फूलों और आकर्षक लाइट से सजाया गया था। वही इस अवसर पर पूरे दिन जनप्रतिनिधियों और प्रशाशनिक पदाधिकारियों का दर्शन के लिए आने का सिलसिला पूरे दिन चलता रहा। मंत्री मिथिलेश ठाकुर, सांसद बीडी राम, जीप अध्यक्ष शांति देवी, एसडीओ, जज के अलावे उत्तर प्रदेश के बड़ी संख्या में पदाधिकारी दर्शन के लिए पहुंचे।
पूजन अर्चन के बाद भागवत कथा पंडाल में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि यह सौभाग्य की बात है कि हम सभी को बंशीधर भगवान कि धरती पर सेवा करने का मौका मिला है। यहां की प्रतिमा अलौकिक है। उन्होंने कहा कि 2017 में नगर उंटारी का नाम श्री बंशीधर नगर करने की घोषणा तत्कालीन मुख्यमंत्री ने किया था। लेकिन इसपर पूरी तरह से अमल नही हो पाया। लेकिन अब जल्द ही नाम बदल जाएगा। इसमे मैं लग चुका हूं। उन्होंने कहा कि बंशीधर महोत्सव जल्द कराने के लिए मुख्यमंत्री से मिलेंगे। उक्त मौके पर पूर्व विधायक अनंत प्रताप देव, जीप अध्यक्ष शांति देवी, परेश तिवारी, राजेश प्रताप देव, पूर्व डीसी राजेश पाठक, अनिता दत्त, ताहिर अंसारी, मुक्तेश्वर पांडेय, राजेश पांडेय, अमर नाथ पांडेय सहित कई लोग मौजूद थे।