Advertisement

GARHWA: भूमिपूजन में बोले सांसद- अपने क्षेत्र की जनसमस्याओं के प्रति काफी गंभीर

Share

भूमि पूजन में शामिल सांसद बी डी राम व अन्य

कृष्णा कुमार यादव

धुरकी । गढ़वा । धुरकी प्रखंड क्षेत्र के अंबाखोरया मे सांसद विष्णु दयाल राम व विधायक भानु प्रताप शाही ने मंगलवार को सेंट्रल फंड से 95 करोड़ रूपये से अंबाखोरया से धुरकी व बंशीधर नगर मे एन 75 तक सड़क चौड़ीकरण सह पुनः निर्माण व केतमा से शिवरी मुख्य पथ व कदवा उर्फ लिखनीधौरा गांव के मुख्य बस्ती से अंबाखोरया मेराल पथ तक तीन सड़क योजनाओ का शिलान्यास व भुमिपुजन सांसद ने किया वहीं विधायक शाही के जगह गांव के ही एक बुजुर्ग ग्रामीण सुकन सिंह से कराया गया। इस दौरान विधायक शाही ने कहा की अंबाखोरया से धुरकी बंशीधर नगर तक सड़क चौड़ीकरण सह पुनः निर्माण योजना के नही बनने से धुरकी प्रखंड वासियों को अनुमंडल मुख्यालय मे आने जाने के लिए बहुत परेशानी हो रही थी। लेकिन उन्होने और सांसद विष्णुदयाल राम के प्रयास से इस सड़क को सेंट्रल फंड से स्वीकृत कराने का काम किया है। विधायक शाही ने कहा की धुरकी प्रखंड को शीघ्र ही एक और ही बहुत बड़ी सड़क योजना का सौगात मिलने वाला है और वह है अंबाखोरया से बरहसोती, लिखनिधौरा कदवा भंडार पनघटवा होते डंडई से मेराल एनएच 75 मे मिलने वाला है। विधायक शाही ने कहा की बालचौरा पुल निर्माण का काम अबतक हो जाता लेकिन कांग्रेस जेएमएम की सरकार के कारण पुल का निर्माण कार्य ठप करा दिया गया है, लेकिन बालचौरा का पुल सबकुछ ठीक रहा तो दशहरा मे शिलान्यास कर तीव्र गती से किया जाएगा। वहीं विधायक शाही ने कहा की गढ़वा जिले का वर्षा और सुखे का रिपोर्ट ये लोग ने 25% धान की रोपनी का रिपोर्ट भेज दिया है, जो गढ़वा जिले के किसानो के साथ नाइंसाफी किया गया है। वहीं सांसद विष्णुदयाल राम ने कहा की वह अपने क्षेत्र की जनसमस्याओं के प्रति काफी गंभीर रहते हैं, वहीं विधायक शाही की तारीफ कर कहा की यह अपने क्षेत्र की योजनाओं को स्वीकृत कराने के लिए चाहे वह राज्य हो या केंद्र वह अपने क्षेत्र की जनहित से जुड़े काम के लिए पुरी ताकत लगाकर मजबुती से अटल रहते हैं। इस दौरान पुर्व मंत्री रामचंद्र केसरी, शारदा महेश प्रताप देव व इंद्रमणि जायसवाल ने भी सभा को संबोधित किया। वहीं इस कार्यक्रम मे भाजपा के मंडल संयोजक सह विधायक प्रतिनिधी अखिलेश यादव, रामप्रवेश गुप्ता मंडल महामंत्री मंगल यादव उपेंद्र चंद्रवंशी मुखिया प्रतिनिधी हरिलाल सिंह, श्यामकिशोर विश्वकर्मा, राजकुमार विश्वकर्मा रामदेनी गुप्ता सहित अन्य लोग शामिल थे।

इस कार्यक्रम मे भंडार पंचायत के मुखिया सह जेएमएम के से जुड़े रघुनाथ सिंह व राजद के प्रिंस यादव ने सांसद और विधायक ने भगवा गमच्छा ओढ़ाकर पार्टी मे शामिल कर लिया।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!