श्री बंशीधर नगर: निर्वाचन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले तीन कर्मी सम्मानित
श्री बंशीधर नगर अनुमंडल में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मियों को भी सम्मानित किया गया। निर्वाचन क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले श्री बंशीधर नगर प्रखंड के प्रभारी बीपीआरओ उत्तम रंजन को शील्ड, मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यालय में ससमय कार्य निष्पादन करने वाले रमना प्रखंड के सहायक रामानुज शुक्ल, चिकित्सा के क्षेत्र में कोविड 19 टीकाकरण में एमपीडब्ल्यू मनोज पाठक, शिक्षा के क्षेत्र में मध्य विद्यालय नगर ऊंटारी के प्रधानाध्यापक अनिल विश्वकर्मा एवं सामाजिक कार्य के लिये नेहरू युवा केन्द्र गढ़वा प्रखंड विशुनपुरा की युवा स्वयंसेवक कुमारी पूजा सिंह को भी शील्ड, मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।