श्री बंशीधर नगर: विभिन्न प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राएं सम्मानित
श्री बंशीधर नगर : स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अनुमंडल मैदान में आयोजित समारोह में विभिन्न प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।
मार्च पास्ट में होलीक्रॉस उच्च विद्यालय नयाखांड़ को प्रथम पुरस्कार दिया गया। जबकि कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय अधौरा को द्वितीय एवं मध्य विद्यालय नगर ऊंटारी को तृतीय पुरस्कार दिया गया।
देशभक्ति प्रगति गीत में शंकर प्रताप देव डिग्री कॉलेज की छात्रा प्रिशिया राज को प्रथम, गुरुकुल पब्लिक स्कूल की छात्रा साक्षी कुमारी को द्वितीय एवं मध्य विद्यालय नगर ऊंटारी की संज्ञा वर्मा, तैबा सुहैल, आरवी राज को तृतीय पुरस्कार दिया गया।
मैदानी कार्यक्रम में मध्य विद्यालय नगर ऊंटारी को प्रथम, प्लस टू हाईस्कूल को द्वितीय एवं मध्य विद्यालय जंगीपुर को तृतीय पुरस्कार दिया गया।
राष्ट्रगान के लिये प्लस टू हाईस्कूल की छात्रा साक्षी चौबे, प्रीति चौबे, अणु चौबे, हिना परवीन को पुरस्कृत किया गया। वन्दे मातरम की प्रस्तुति में प्लस टू हाईस्कूल की छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।
भाषण प्रतियोगिता ग्रुप ए में प्लस टू हाईस्कूल की छात्रा अणु चौबे को प्रथम, कौटिल्या क्लासेस भवनाथपुर के भागीरथ शुक्ला को द्वितीय पुरस्कार दिया गया। ग्रुप बी में आरके पब्लिक स्कूल के छात्र पवन प्रभात को प्रथम, रामाश्रम विद्या निकेतन की छात्रा पूजा कुमारी को द्वितीय पुरस्कार दिया गया।
ग्रुप सी में डीएवी शताब्दी पब्लिक स्कूल भवनाथपुर की छात्रा अछिता द्विवेदी को प्रथम, गुरुकुल पब्लिक स्कूल की छात्रा साक्षी चौबे को द्वितीय पुरस्कार दिया गया। ग्रुप डी में रामाश्रम विद्या निकेतन के रियल राज को प्रथम, मध्य विद्यालय नगर ऊंटारी के श्याम सोनी को द्वितीय एवं गुरुकुल पब्लिक स्कूल के सिंधु शर्मा को तृतीय पुरस्कार दिया गया।
क्विज प्रतियोगिता में ग्रुप ए में कौटिल्या क्लासेस भवनाथपुर के भागीरथ शुक्ला, नीलांस एवं आदित्य पांडेय विजेता एवं डीएवी शताब्दी पब्लिक स्कूल भवनाथपुर के स्वप्निल द्विवेदी, आनंद साह एवं हर्षित कुमार उपविजेता पुरस्कार दिया गया।
ग्रुप बी में आरके पब्लिक स्कूल अधौरा की छात्रा स्वीटी तिवारी, अंजली चौबे एवं पवन प्रभात विजेता एवं रामाश्रम विद्या निकेतन के नितेश कुमार, कौशल कुमार एवं राहुल कुमार को उपविजेता का पुरस्कार दिया गया।
ग्रुप सी में गुरुकुल पब्लिक स्कूल की सुकृती चौबे, अनंता लक्ष्मी एवं उत्कर्ष चौबे को विजेता एवं डीएवी शताब्दी पब्लिक स्कूल भवनाथपुर के शुभआदित्य, उत्सव तिवारी एवं सूर्यांश पांडेय को उपविजेता का पुरस्कार दिया गया।
ग्रुप डी में गुरुकुल पब्लिक स्कूल के आर्यन पांडेय, विपुल राज एवं विराट राज को विजेता एवं रामाश्रम विद्या निकेतन के अंश कुमार पांडेय, अतुल कुमार एवं रियल राज को उप विजेता का पुरस्कार दिया गया।
सभी सफल छात्र छात्राओं को एसडीओ आलोक कुमार, एसडीपीओ प्रमोद कुमार केसरी, नगर पंचायत अध्यक्ष विजयालक्ष्मी एवं उपाध्यक्ष लता देवी ने संयुक्त रूप से शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया। उधर मैदान में व्यवस्था के लिये चेंबर ऑफ कॉमर्स को भी शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक कमलेश पाडेय एवं देवशंकर प्रसाद ने किया।