चोरांटी पहाड़ी में युवक का शव बरामद, लोगों ने किया सड़क जाम

साकेत मिश्र
कांडी। थाना क्षेत्र अंतर्गत कांडी मझिआंव मुख्य सड़क स्थित चोरांटी पहाड़ी में सड़क से पश्चिम की ओर एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ है। चरवाहों ने शव को एक सिध के पेड़ से लटका हुआ देखा। धीरे-धीरे यह खबर पूरे क्षेत्र में आग की तरह फैल गई। थाना क्षेत्र अंतर्गत मझिगावां गांव निवासी स्वर्गीय बुधु यादव के 45 वर्षीय पुत्र उपेन्द्र यादव के रूप में परिजनों ने शव की पहचान किया है। उक्त पहाड़ी में शव होने की सूचना पाकर कांडी पुलिस मौके पर पहुंची। शिनाख्त कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गढ़वा भेजे जाने की तैयारी की ही जा रही थी कि मृतक के परिजनों ने शव ले जाने से रोक दिया। घर पर परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है। अभी तक उपस्थित लोगों में आक्रोश है व मुख्य सड़क पर पंक्तिबद्ध तरीके से कई बाइक लगाकर सड़क को जाम कर दिया गया। सड़क पर बैठी आक्रोशित भीड़ ने टायर जलाकर पुलिस के विरुद्ध आक्रोश जताया। मृतक का पुत्र विकास यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि मेरे पिता जी घर से बीते 8 मई की सुबह तकरीबन 7 बजे अपनी बहन के घर सलगा गांव के लिए निकले थे। 9 मई को सुबह तकरीबन 8 बजे वे अपने घर आने के लिए निकले तब से वे गायब थे। मृतक के परिजनों ने काफी खोज-बिन की, किन्तु कुछ भी पता नहीं चल सका। मृतक अपने पीछे पत्नी, एक पुत्र व दो पुत्री छोड़ चला।
सड़क पर जाम करने को लेकर बैठे लोगों ने बताया कि ठीक इसी प्रकार की घटना चोरांटी पहाड़ी में ही बीते मई महीने में देखने को मिला था। आक्रोशित लोगों ने वरीय पुलिस पदाधिकारी को मौके पर पहुंचने की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया है। घण्टों तक आवागमन बाधित रहा।