रमना: युवक की हत्या से क्षेत्र में दहशत का माहौल
रमना :- एक युवक की शव रेलवे लाइन किनारे पड़े होने की सुचना से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी और लोगो की भीड़ उक्त स्थान पर जमा हो गयी। चोपन -गढ़वा रोड रेलखंड के बहियार खूर्द बाकी नदी ब्रिज संख्या-38/8 और बीआरएन -95 से करीब 20 मीटर दुरी पर रेलवे ट्रैक के करीब रमना पुलिस ने शुक्रवार के सुबह शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए गढ़वा सदर अस्पताल भेज दिया। जानकारी के अनुसार सुबह शौच के लिए निकले ग्रामीणों ने शव देखा,जिसकी सुचना रमना थाना को दिया, सुचना पाकर थाना प्रभारी सुधांसु कुमार एस. आई. विवेक कुमार पंडित,एस.आई. रंजीत भगत,पुलिस जवान और चौकीदार बालमुकुंद दुसाध उक्त स्थल पर पहुंच शव को कब्जे में लिए । हत्या की खबर अगल-बगल के गाँवो में फैलने के बाद किसी ग्रामीण ने पुलिस को बताया की, निमिया डीह वंशीधर नगर थाना क्षेत्र में धीरेन्द्र उरांव के निर्माणाधीन घर के पीछे एक टीवीएस स्पोर्ट मोटर साइकिल संख्या जेएच-14एच -8153 चाबी के साथ लावारिस हालत में पड़ी है। पुलिस द्वारा उक्त मोटर साइकिल के आरसी जाँच करने पर पता चला की यह गाड़ी दुर्गा कुमारी के नाम पर है। घंटो मशक्त के बाद मृतक की पहचान मेराल थाना क्षेत्र के बाना ग्राम के रामबान टोला निवासी प्रताप उराव 38 वर्ष के रुप के की गई।मृतक का शव देखने से प्रतीत होता है की हत्या कर शव को जलाने का प्रयास किया गया।इसके बाद साक्ष्य छुपाने के नियत से शव को रेलवे लाइन किनारे फेक दिया गया। थाना प्रभारी सुधांशु कुमार, विवेक पंडित व रंजीत भगत हत्या के कारण और हत्यारे की जाँच प्रारम्भ कर दिये।